VIRAL: कांवड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, बस की टक्कर से 4 कांवड़िये घायल, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 15, 2025 18:15 IST2025-07-15T18:07:29+5:302025-07-15T18:15:17+5:30
मेरठ में एक स्कूल बस ने कुछ कांवड़ियों को टक्कर मार दी जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने बस के शीशे तोड़ दिए और जमकर बवाल काटा।

VIRAL: कांवड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, बस की टक्कर से 4 कांवड़िये घायल, देखें वायरल वीडियो
मेरठ में एक स्कूल बस ने कुछ कांवड़ियों को टक्कर मार दी जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने बस के शीशे तोड़ दिए और जमकर बवाल काटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का ग्रुप हरिद्वार से जल लेकर लौट रहा था और बेगमपुल के पास ये घटना हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कुछ का कहना है पुलिस कुछ नहीं कर रही है बस देख रही है, वहीं कुछ बस वाले की गलती बता रहे हैं।
उत्तर प्रदेशमेरठ में कावड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, लाठी डंडों से स्कूल बस पर हमला बोल दिया जिसमें एक भी शीशा नही बचा, कावड़ियों ने कावड़ से बच टच होने का आरोप लगाते हुए स्कूल बस को क्षतिग्रस्त कर दिया है यूपी के मुख्यमंत्री जी कह रहे थे अनुशासन हिंदुओं से सीखना चाहिए,… pic.twitter.com/ACuewynKcY
— कुशवाह समाज इंडिया (@k_s_India01) July 15, 2025