जलालाबाद नगर पालिकाः कार्यालय में तैनात बाबू की महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकतें, सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2023 18:12 IST2023-07-07T18:07:26+5:302023-07-07T18:12:31+5:30
Jalalabad nagar palika: जलालाबाद नगर पालिका कार्यालय में तैनात बाबू ने महिला कर्मचारी संग अश्लील हरकतें की।घिनौनी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।

file photo
शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग गिरफ्तार करने की मांग की है। जलालाबाद नगर पालिका कार्यालय में तैनात बाबू ने महिला कर्मचारी संग अश्लील हरकतें की।घिनौनी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो वायरल हो रहा है।
नाम - शफीक उर्फ गफ्फार
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) July 7, 2023
काम - महिला कर्मचारियों से हरकत करना
स्थान - नगरपालिका कार्यालय जलालाबाद शाहजहांपुर में बाबू
इस घिनौने को अविलम्ब गिरफ्तार करके,
नौकरी से निकाला जाये 👇👇pic.twitter.com/n3Eszv16fd
बाबू का नाम शफीक उर्फ गफ्फार है। महिला कर्मचारी सफाईकर्मी की पद पर है। वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई। नगर पालिका चेयरमैन ने दोनों से सफाई देने को कहा है। पुलिस तक मामला पहुंच गया है। जलालाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षकों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
वायरल वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी का है। बाबू कुर्सी पर बैठकर काम कर रहा है। महिला कर्मचारी बुलाने के लिए उसके पास आती है। इस के बाद बाबू महिला के साथ अश्लील हरकत शुरू कर देता है। आरोपी बाबू ने वीडियो को फर्जी बताया है।