इसे कहतें हैं किस्मत का खेल! शख्स 14 दिन में बन गया करोड़पति, अब है 22 करोड़ रुपये का मालिक
By वैशाली कुमारी | Updated: August 13, 2021 15:51 IST2021-08-13T15:51:14+5:302021-08-13T15:51:14+5:30
अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक व्यक्ति की 2 हफ्ते के अंदर 2 बार लॉटरी लगी। पहले हफ्ते उसने 40,000 डॉलर (29,70,162 रुपये) की लॉटरी जीती। जबकि उसके अगले ही हफ्ते में शक्श ने 3 मिलियन डॉलर (22,27,31,250 रुपये) का एक और जैकपॉट जीता।

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक व्यक्ति की 2 हफ्ते के अंदर 2 बार लॉटरी लगी।
कहतें हैं जिंदगी में कभी भी, कुछ भी हो सकता है। आपने ये मुहावरा तो जरूर सुना होगा, कि "ऊपर वाला जब भी देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है"। जी हाँ कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के व्यक्ति के साथ और सिर्फ 14 दिनों में उसकी जिंदगी ही बदल गई।
जीत गया 3 मिलियन का जैकपॉट :
'यूपीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक व्यक्ति की 2 हफ्ते के अंदर 2 बार लॉटरी लगी। पहले हफ्ते उसने 40,000 डॉलर (29,70,162 रुपये) की लॉटरी जीती। जबकि उसके अगले ही हफ्ते में शक्श ने 3 मिलियन डॉलर (22,27,31,250 रुपये) का एक और जैकपॉट जीता।
जब व्यक्ति ने दूसरी बार आजमाया अपना भाग्य
अमेरिका के साउथ कैरोलिना में रहनें वाले इस शख्स ने एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि
वो 'मेगा मिलियन्स' में 40,000 डॉलर जीतकर काफी अच्छा महसूस कर रहा है। शख्स ने अपनी किस्मत को दोबारा आजमाया और 27 जुलाई को वह कार में ईंधन भराने मर्फी यूएसए गैस स्टेशन गया, जहां उसने एक और लॉटरी टिकट खरीद ली। फिर किस्मत से वो ये भी लॅाटरी जीत गया।
इस तरह उसने 2 हफ्ते में 2-2 लाटरी जीत ली। जीतने के बाद शख्स ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए बताया कि , ऐसा लग रहा है कि अच्छे भाग्य की रेखाएं मिटी नहीं थीं, शायद इसीलिए दो हफ्ते बाद फिर से 3 मिलियन डॉलर का जैकपॉट मेरे हाथ लग गया।
करोड़ों में कोई एक जीतता है इतना बड़ा जैकपॉट :
करोड़पति शख्स ने बताया, 'मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था और जब मैंने यह खबर अपने परिवार को दी तो वो भी हौरान रह गए। लॉटरी अधिकारियों का कहना है कि, 'मेगा मिलियन्स खेलते हुए 40,000 डॉलर जीतने की संभावना 931,001 में से किसी एक की होती है। जबकि 3 मिलियन डॉलर 13 मिलियन लोगों में कोई एक खुशकिस्मत आदमी जीतता है।