इस शहर में केवल 86 रुपये में बिक रहे हैं घर, जानिए वजह
By स्वाति सिंह | Updated: October 29, 2020 16:12 IST2020-10-29T16:12:24+5:302020-10-29T16:12:24+5:30
इटली के शहर में 1 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 86 रुपये) में घर मिल रहा है। हालांकि इसकी एक काफी बड़ी वजह है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में कई छोटे कस्बों में जनसंख्या घटने की समस्या देखी गई है।

लोगों द्वारा पहले ही छोड़ दी गईं संपत्तियों को बेचना मुश्किल हो रहा था और कोरोना ने हालत और भी खराब कर दी है।
इटली में एक शहर ऐसा भी है जहां सिर्फ 86 रुपये में मकान मिल रहा है। दरअसल, इटली के सिसली स्थित एक छोटे से टाउन में इतनी कम कीमत पर घरों को बेचा जा रहा है। इस टाउन का नाम सलेमी है। यहां 1 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 86 रुपये) में घर मिल रहा है। हालांकि इसकी एक काफी बड़ी वजह है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में कई छोटे कस्बों में जनसंख्या घटने की समस्या देखी गई है। यही वजह है कि ऐसे कस्बों में इतनी कम कीमतों पर घरों की पेशकश की जा रही है।
CNN की रिपोर्ट की मानें तो इस टाउन के मेयर का कहना है कि सभी इमारतें सिटी काउंसिल की हैं, जिससे बिक्री में तेजी आती है और लालफीताशाही कम होती है। इस योजना को शुरू करने से पहले सलेमी के पुराने हिस्सों को फिर से हासिल करना था जहां घर स्थित हैं। साथ ही सड़कों, बिजली के ग्रिड और सीवेज पाइप जैसी बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाया गया है।
बता दें कि बीते कई वर्षों में इटली के ऐसे कई शहर निर्वासन की समस्या का सामना कर रहे हैं। इसी कारण सिसिली में सस्ती कीमतों पर आवास की पेशकश शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों द्वारा पहले ही छोड़ दी गईं संपत्तियों को बेचना मुश्किल हो रहा था और कोरोना ने हालत और भी खराब कर दी है।