Israel-Palestine Conflict: रिपोर्टिंग कर भारतीय जर्नलिस्ट ने बमबारी के बीच खुद को सुरक्षित स्थान में छिपाया, देखें वीडियो
By रुस्तम राणा | Updated: October 9, 2023 20:22 IST2023-10-09T20:17:42+5:302023-10-09T20:22:49+5:30
युद्ध के भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। इस बीच ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय पत्रकार बमबारी के बीच रिपोर्टिंग करते हुए खुद को सुरक्षित स्थान में बचाता है।

Israel-Palestine Conflict: रिपोर्टिंग कर भारतीय जर्नलिस्ट ने बमबारी के बीच खुद को सुरक्षित स्थान में छिपाया, देखें वीडियो
Israel-Palestine Conflict Video: इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है। दोनों ओर से भारी बमबारी की जा रही है। युद्ध के भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। इस बीच ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भारतीय पत्रकार बमबारी के बीच रिपोर्टिंग करते हुए खुद को सुरक्षित स्थान में बचाता है। इस बीच युद्ध की स्थिति गहराती जा रही है। इजराइल जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में आसमान से बम बरसा रहा है। यहां तक गाजा स्ट्रिप की पूर्ण घेराबंदी करने का आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे वहां बिजली, पानी और भोजन की सप्लाई बंद हो जाएगी।
इजराइल में भीषण बमबारी के बीच @aajtak के जर्नलिस्ट अपनी जान की परवाह किए बिना आप तक ग्राउंड जीरो से रू-ब-रू करा रहे हैं। #IsraelPalestineWar#IsraelHamasWarpic.twitter.com/SUWt6RVHei
— RUSTOM (@rustambairagi) October 9, 2023