इंसान को छोड़ इस महिला ने की भूत से शादी, खबर आपको हैरान कर देगी

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 16, 2018 17:35 IST2018-01-16T17:12:41+5:302018-01-16T17:35:15+5:30

18वीं सदी में जिस इंसान की मृत्यु हो गई थी आयरलैंड की महिला ने उसी से शादी रचाई है।

Ireland women married with ghost who death in 18th century | इंसान को छोड़ इस महिला ने की भूत से शादी, खबर आपको हैरान कर देगी

women married with ghost

आयरलैंड के डाउनपैट्रिक शहर में रहने वाली एक महिला ने इंसान को छोड़ कर भूत से शादी कर ली है। आप भी चौंक गए ना कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर 45 वर्षीय अमांडा टीग की इस शादी की काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या है अमांडा टीग की पूरी लव स्टोरी।

डेली मेल के मुताबिक अमांडा का कहना है कि अभी से तकरीबन तीन सौ साल पहले उसके पति जैक की मौत हो गई थी। उसका पति एक हाईटियन समुद्री लुटेरा था। जिसे 1700 के दौरान मौत की सजा सुना दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि उसने कभी अपने पति जैक को देखा नहीं है लेकिन उन्हें पता है कि उसके बाल काले और घने है।

फोटो-TRIANGLE NEWS

अमांडा ने आगे बताया कि वह शादीशुदा वह है। उसके एक्स पति से उनके 5 बच्चे भी हैं लेकिन फिर भी उन्हे कभी वैसा फील नहीं होता, जैसा उन्हें जैक के बारे में सोचकर होता है। अमांडा का कहना है कि वह जैक के साथ डेट पर भी जाती है, उनके बीच झगड़े भी बहुत होते हैं, वह दोनों साथ में काफी अच्छा वक्त भी बिताते हैं। अमांडा का यह भी कहना है कि जैक ने सिर्फ उनके लिए अपने जीवन काल में शादी नहीं की।

अमांडा आगे कहती हैं कि जैक ने उन्हे प्रपोज किया है इसलिए वह उनसे शादी कर रही हैं।  इसलिए दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। शादी के दिन उनका परिवार और कुछ दोस्त शामिल हुए थे।  

फोटो-TRIANGLE NEWS

अब आप सोच रहे होंगे कि अमांडा ने आखिर शादी किस से की? असल में अमांडा को अपने पूर्व जन्म का बार-बार सपना आता था, जिसमें वह जैक नाम के किसी शख्स को देखती हैं और वह इसी ख्यालों में खोईं रहती हैं। लेकिन जब अमांडा ने इस नाम के शख्स को ढूंढा तो उन्हे पता चला कि इस नाम का शख्स था। जिसकी मृत्यु 18वीं सदी में  मौत हो गई थी। आमांडा ने आयरलैंड पर जाकर जैक की तस्वीर से शादी की। डॉक्टरों का इस मामले में कहना है कि कई बार लोगों को अपने पूर्वजन्म के बारे में बातें याद आती है। जो वाकई में सच होता है।  

Web Title: Ireland women married with ghost who death in 18th century

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे