कोविड खौफ, बचने के लिए अपनाया अजीबोगरीब तरीका, पति-पत्नी ने बुक कर ली पूरी फ्लाइट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 9, 2021 19:00 IST2021-01-09T18:59:10+5:302021-01-09T19:00:41+5:30

इंडोनेशिया के एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ सुरक्षित यात्रा करने के लिए कोविड के भय से पूरा विमान ही बुक कर लिया.

Indonesian Couple Books an Entire Flight to Avoid Getting COVID corona virus himself wife | कोविड खौफ, बचने के लिए अपनाया अजीबोगरीब तरीका, पति-पत्नी ने बुक कर ली पूरी फ्लाइट

रिचर्ड ने कहा कि वह और उनकी पत्नी, शाल्विन चांग वायरस को लेकर बेहद डरे हुए थे। (file photo)

Highlightsजकार्ता के उस शख्स रिचर्ड मुल्जादी ने एक विमान की तस्वीरें पोस्ट कीं.कोविड के डर से निपटने के लिए रिचर्ड मुल्जादी ने यह तरीका अपनाया।पूरे विमान में बस वो और उनकी पत्नी ही बैठी थीं और सभी सीटें खाली थी।

बालीः कोरोना वायरस से दुनिया भर के लोग परेशान हैं। हमने पिछले एक साल में कई विचित्र चीजें देखी हैं।

कोविड महामारी से बचने के लिए शख्स ने पूरी उड़ान बुक कर ली। इंडोनेशिया में एक व्यक्ति ने फ्लाइट में यात्रा करने के लिए जो किया वो जानकर आप दंग हो जाएंगे कि लोगों के मन में किस कदर कोरोना का खौफ बैठ गया है। रिचर्ड मुल्जादी ने 4 जनवरी को खाली उड़ान में बैठे हुए खुद की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

संक्रमण से बचने के लिए लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। यही वजह है कि लोग बीते एक साल से यात्रा करने से भी कतराने लगे हैं लेकिन इंडोनेशिया में एक व्यक्ति ने यात्रा करने के लिए पूरा विमान ही बुक करा लिया।

इंडोनेशिया के एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ सुरक्षित यात्रा करने के लिए कोविड के भय से पूरा विमान ही बुक कर लिया, जकार्ता के उस शख्स रिचर्ड मुल्जादी ने एक विमान की तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां वे और उनकी पत्नी एकमात्र यात्री थे। कोविड के डर से निपटने के लिए रिचर्ड मुल्जादी ने यह तरीका अपनाया।

रिचर्ड अपनी भव्य जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध हैं, इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने जकार्ता से बाली के लिए अपनी पत्नी के साथ उड़ान भरी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को साझा किया, जिसमें दिख रहा था की पूरे विमान में बस वो और उनकी पत्नी ही बैठी थीं और सभी सीटें खाली थी।

हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उड़ान को निजी रखने के लिए कितना भुगतान किया। उन्होंने ये जरूर बताया कि एक चार्टर प्लेन की तुलना में पैसेंजर विमान की बुकिंग सस्ती थी, रिचर्ड ने कहा कि वह और उनकी पत्नी, शाल्विन चांग वायरस को लेकर बेहद डरे हुए थे।

बाटिक एयर का संचालन करने वाली कंपनी लॉयन एयरलाइंस ने कथित तौर पर इसकी पुष्टि की कि उड़ान में एकमात्र यात्री रिचर्ड और उसकी पत्नी थे. रिचर्ड इंडोनेशिया के बड़े कारोबारी के तौर पर भी जाने जाते हैं।

Web Title: Indonesian Couple Books an Entire Flight to Avoid Getting COVID corona virus himself wife

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे