Viral Video: अमेरिकी स्टोर में मोदी जिंदाबाद बोलने पर कश्मीरी कस्टमर ने 'भक्त' से बुलवाया सॉरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 15:28 IST2020-01-02T15:28:41+5:302020-01-02T15:28:41+5:30

कश्मीरी शख्स कहता है कि कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं इसलिए तुम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो। कश्मीरी शख्स कहता है कि इस देश (अमेरिका) में भारतीय माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) हैं।

Indians in America on the slogan of Modi Zindabad Kashmiri said you and indians are minority here apologize | Viral Video: अमेरिकी स्टोर में मोदी जिंदाबाद बोलने पर कश्मीरी कस्टमर ने 'भक्त' से बुलवाया सॉरी

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsवीडियो में दिख रहा कश्मीरी शख्स कहता है कि अब सेल्समैन अपनी बात पर मांफी मांगना चाहता है और वह कैमरे के सामने उससे मांफी मांगने के लिए कहता है। खुद को कश्मीरी बताने वाला शख्स सेल्समैन को दोबारा कभी ऐसा न करने की हिदायत देता है।  

सोशल मीडिया में एक वीडियो के मुताबिक अमेरिका के 7-11 मॉल में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दो भारतीयों में कहासुनी हो गई। वीडियो में टोपी लगाए हुए दिख रहा शख्स सेल्समैन है और सामने खड़े दूसरे शख्स का कहना है कि उस सेल्समैन ने उससे पूछा कि वह कहां से है। सामने वाला शख्स इस बात का जवाब देते हुए कहता है कि वह कश्मीर से है। इस बात पर सेल्समैन मोदी जिंदाबाद कहता है...

वीडियो में दिख रहा कश्मीरी शख्स कहता है कि अब सेल्समैन अपनी बात पर मांफी मांगना चाहता है और वह कैमरे के सामने उससे मांफी मांगने के लिए कहता है। वीडियो में सेल्समैन को आई एम सो सॉरी कहते हुए सुना जा सकता है। और कश्मीरी शख्स सेल्समैन से कहता है कि दोबारा वह मोदी जिंदाबाद कहेगा तो सेल्समैन न में सिर हिलाता है। 

कश्मीरी शख्स कहता है कि कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं इसलिए तुम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो। कश्मीरी शख्स कहता है कि इस देश (अमेरिका) में भारतीय माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) हैं। तुम्हें माइनॉरिटी को सपोर्ट करना चाहिए। और अंत में खुद को कश्मीरी बताने वाला शख्स सेल्समैन को दोबारा कभी ऐसा न करने की हिदायत देता है।  

Web Title: Indians in America on the slogan of Modi Zindabad Kashmiri said you and indians are minority here apologize

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे