शख्स ने खरीदा था सेकंड हैंड फ्रीज, जब उसकी सफाई की तो अंदर से निकले 96 लाख रुपये

By वैशाली कुमारी | Updated: August 16, 2021 17:53 IST2021-08-16T17:53:23+5:302021-08-16T17:53:23+5:30

दक्षिण कोरिया के जेजू आइलैंड के रहने वाले शख्स ने 6 अगस्त को पैसे मिलने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने कहा कि उसे फ्रिज की सफाई करते वक्त कई नोटों की गड्डियां चिपकी हुई मिली हैं। उस शख्स ने ईमानदारी दिखाते हुए सारी रकम पुलिस के हवाले कर दी।

In South korea millions of rupees were found while cleaning the second hand freeze | शख्स ने खरीदा था सेकंड हैंड फ्रीज, जब उसकी सफाई की तो अंदर से निकले 96 लाख रुपये

मामला दक्षिण कोरिया का है जहां एक शख्स से ऑनलाइन सेकंड हैंड रेफ्रिजरेटर खरीदा था लेकिन उसे नहीं पता कि ये रेफ्रिजरेटर उसे लखपति बना देगा।

Highlightsपुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है और इस फ्रिज के असली मालिक की तलाश में है। उस शख्स ने रेफ्रिजरेटर खरीदने के बाद उसकी सफाई करनी चाही तो उसे इसके नीचे हिस्से से 1.30 लाख डॉलर( करीब 96 लाख रुपए ) मिले

क्या आप सोच सकते हैं कि आप कोई चीज खरीदें और वो अपको लखपति या फिर करोड़पति बना दे? नहीं ना, लेकिन एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और वो रातों रात लखपति बन गया है। मामला दक्षिण कोरिया का है जहां एक शख्स से ऑनलाइन सेकंड हैंड रेफ्रिजरेटर खरीदा था लेकिन उसे नहीं पता कि ये रेफ्रिजरेटर उसे लखपति बना देगा।

जब उस शख्स ने रेफ्रिजरेटर खरीदने के बाद उसकी सफाई करनी चाही तो उसे इसके नीचे हिस्से से 1.30 लाख डॉलर( करीब 96 लाख रुपए ) मिले जिन्हे किसी ने टेप कि सहायता से फ्रिज के निचले हिस्से में चिपकाया हुआ था।

दक्षिण कोरिया के जेजू आइलैंड के रहने वाले शख्स ने 6 अगस्त को पैसे मिलने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमे उसने कहा कि उसे फ्रिज की सफाई करते वक्त कई नोटों की गड्डियां चिपकी हुई मिली हैं। उस शख्स ने ईमानदारी दिखाते हुए सारी रकम पुलिस के हवाले कर दी।

न्यूज रियोर्ट्स के मुताबिक 1.30 लाख को ट्रांसपेरेंट शिट्स की मदद से पैक किया गया था और टेप की सहायता से उसको फ्रिज के नीचे चिपकाया गया था। उस शख्स ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक अच्छे आदर्श नागरिक का फर्ज अदा किया और सारी रकम पुलिस को सौंप दी। उसके इस काम के बाद हर जगह उसकी तारीफ हो रही है।

पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है और इस फ्रिज के असली मालिक की तलाश में है। दक्षिण कोरिया के खोया पाया कानून के अनुसार अगर इस पैसे के असली मालिक का पता चला तो ये सारी रकम उस शख्स को दे दी जाएगी जिसे वो मिली है। हालाकि उसे सरकार को 22% टैक्स देना होगा लेकिन इस रकम को देखा जाए तो टैक्स के बावजूद उस शख्स को मुआवजे में अच्छा पैसा मिलेगा।

Web Title: In South korea millions of rupees were found while cleaning the second hand freeze

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे