मकान मालिक हो तो ऐसा, घर बेचा तो पुराने किरायेदारों को भी दिया हिस्सा

By वैशाली कुमारी | Updated: August 17, 2021 14:54 IST2021-08-17T14:54:25+5:302021-08-17T14:54:25+5:30

यह कहानी है अमेरिका के एक मकान मालिक की, जिसने अपना घर बेचने के बाद उससे मिले पैसों को अपने पुराने किरायेदारों के साथ साझा किया।

In america the landlord sell the house and also given shares to the old tenants | मकान मालिक हो तो ऐसा, घर बेचा तो पुराने किरायेदारों को भी दिया हिस्सा

यह कहानी है अमेरिका के एक मकान मालिक की।

Highlightsयह कहानी है अमेरिका के एक मकान मालिक कीपोस्ट लिखते वक्त रोब्रेज ने कहा कि कुछ लोग उसुलों की केवल बात करते हैं जबकि कुछ अपने उसूलों पर ही जीते हैंमकान मालिक ने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया

अमेरिका : मकान मालिक अक्सर अपनी बेरूखी के लिए जाने जाते हैं। वैसे इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने मकान मालिक की इस नकारात्मक छवि को बदलने का काम किया है। मकान मालिक का मतलब वो नहीं होता जो हम सोचते हैं, बल्कि कभी कभी इनका एक अलग रूप भी देखने को मिलता है। तो चलिए एक ऐसे मकान मालिक के बारे में जानते हैं जिसने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया।

यह कहानी है अमेरिका के एक मकान मालिक की, जिसने अपना घर बेचने के बाद उससे मिले पैसों को अपने पुराने किरायेदारों के साथ साझा किया। अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में रहने वाले क्रिश रोब्रेज ने फेसबुक पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पुराने मकान मालिक की प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि इस दुनिया में कुछ मालिक मकान ऐसे भी हैं, जो किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

11 अगस्त को उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उनके पुराने मकान मालिक ने उन्हें 2500 डॉलर (करीब 1.85 लाख रुपये) का चेक और एक चिट्ठी भेजी है, जिसके बाद उन्हें काफी खुशी हुई और उन्होंने इस चेक और लेटर की तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया। अबतक उनके पोस्ट पर हजारों लाइक आने के साथ पांच हजार शेयर भी हो चुके हैं।

खत में लिखा था,  'हैलो पुराने किरायेदार, जैसा कि आपको पता है कि मैंने हाल ही अपना घर बेच दिया। आप उस घर के किराएदार थे। इस दौरान आपने जो भी भुगतान किया, उसकी वजह से ही मैं घर के लिए गए कर्ज का ब्याज चुका पाया। अब जबकि मैंने अपनी पुरानी संपत्ति बेंच दी है तो उसका सारा पैसा रखकर पाप का भागी नहीं बनना चाहता। इसलिए मैंने आपको आपके हिस्से कि चीज देने का फैसला किया है।'

वैसे तो ये ज्यादा नहीं है। लेकिन यह रकम आपकी है। वो बहुत सुंदर घर था, और मुझे बहुत खुशी है की मैंने उसे आपके साथ शेयर किया।

पोस्ट लिखते वक्त रोब्रेज ने कहा कि कुछ लोग उसुलों की केवल बात करते हैं जबकि कुछ अपने उसूलों पर ही जीते हैं। मुझे आज सच में बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि मुझे आपके जैसे मकान मालिक मिलें। रोब्रेज़ अपने मकान मालिक के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने पास केवल 500 डॉलर बचाने का फैसला किया है बाकी पैसा वो गरीबों के साथ शेयर करेंगे।

Web Title: In america the landlord sell the house and also given shares to the old tenants

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे