देखें वीडियो: आईआईटी रुड़की के छात्र की गंगा नदी में डूबने से हो गई मौत, डूबने से पहले लड़के का फिल्माया गया क्लिप हो रहा है वायरल

By आजाद खान | Updated: February 13, 2023 10:37 IST2023-02-13T10:16:02+5:302023-02-13T10:37:49+5:30

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना पर बोलते हुए मृत छात्र के दोस्त ने बताया है कि वह तैरना जानता था और इस कारण वह तैरते-तैरते बहुत दूर चला गया था। ऐसे में नदी के गहराई को वह सही से मान नहीं पाया था और डूबने से उसकी मौत हो गई है।

IIT Roorkee student dies due to drowning in haridwar river Ganga clip filmed of boy before drowning is going viral | देखें वीडियो: आईआईटी रुड़की के छात्र की गंगा नदी में डूबने से हो गई मौत, डूबने से पहले लड़के का फिल्माया गया क्लिप हो रहा है वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @neha_suyal

Highlightsआईआईटी रुड़की के छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र किसी प्रोजेक्ट के लिए हरिद्वार आया था। ऐसे में छात्र की लाश मिल गई है और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

देहरादून: रविवार को हरिद्वार के गंगा नदी में आईआईटी रुड़की के एक छात्र की डूबने की खबर सामने आई है। इस घटना से का एक क्लिप भी सामने आया है जिसमें छात्र के मौत के पहले के फुटेज कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्र एक प्रोजेक्ट के लिए हरिद्वार आया था और अपने दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था। 

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि छात्र नहाते-नहाते गंगा नदी की गहराई में जाता है और फिर तेज धार के कारण वह डूब जाता है। मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि मृत छात्र की लाश मिल गई है और उसके घर वालों को इसकी जानकारी दे दी गई है। 

जारी वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा गया है कि हरिद्वार के गंगा नदी में दो छात्र नहा रहे है। इस बीच पहले से नहा रहा छात्र अचानक नहाते-नहाते तैरने लगता है और नदी के तेज लहरों में तैरने लगता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृत छात्र के दोस्त ने बताया है कि सिद्धार्थ तैरना जानता था और इस वजह से तैरते-तैरते बहुत दूर चला गया था। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिद्धार्थ पानी की गहराई और तीव्रता का अंदाजा नहीं लगा पाया था जिस कारण वह डूब गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि सिद्धार्थ नदी में तैर रहा है और वह तैरते-तैरते नदी के बीचो-बीच चला जाता है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ आईआईटी रुड़की का एक छात्र था जो एक प्रोफेसर और अन्य छात्रों के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए हरिद्वार आया था। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार 12 फरवरी को उस वक्त घटी है जब सिद्धार्थ अपने एक दोस्त के साथ गंगा नदी में नहा रहा था। 

खबर के अनुसार, रविवार की सुबह को गंगा नदी के पास पांच छात्र गए थे जिसमें से दो छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इस पर बोलते हुए श्यामपुर थाने के एसएचओ ने बताया कि नदी में नहाते समय सिद्धार्थ पानी के तेज बहाव में फंस गया था जिस कारण उसकी जान चली गई है। ऐसे में इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ की जान जाने से पहले का फुटेज देखा जा सकता है। 
 

Web Title: IIT Roorkee student dies due to drowning in haridwar river Ganga clip filmed of boy before drowning is going viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे