VIDEO: महादेव ने बोला, तू ही विष्णु है... आईआईटीयन बाबा का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Published: January 20, 2025 03:25 PM2025-01-20T15:25:11+5:302025-01-20T15:25:11+5:30
IIT Wale Baba Viral Video: सोशल मीडिया पर IIT वाले बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अभय सिंह ने बताया की भगवान महादेव ने उनसे बात की और कहा की वो भगवान विष्णु हैं।

VIDEO: महादेव ने बोला, तू ही विष्णु है... आईआईटीयन बाबा का वीडियो वायरल
IIT Wale Baba Viral Video: सोशल मीडिया पर IIT वाले बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अभय सिंह ने बताया की भगवान महादेव ने उनसे बात की और कहा की वो भगवान विष्णु हैं। वीडियो में आगे अभय सिंह कहते नजर आते हैं की 'मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं, मेरी बात तभी मानोगे जब मैं सारी शक्तियां ले लूंगा? फिर मैं सुदर्शन से सबको मार दूंगा, अगर सुदर्शन से नहीं मारे गए तो त्रिशूल से मार दूंगा'। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है।
"महादेव मुझे बोल रहे कि तू ही विष्णु है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सारी शक्तियां ले लूंगा, तब मानोगे तुम लोग? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 20, 2025
ये महाकुंभ में मीडिया द्वारा पैदा किए गए IIT बाबा हैं... pic.twitter.com/jxqTVwm6UM