IAF Strike की ये 3 फेक तस्वीरें तेजी से हो रही हैं वायरल, जानिए क्या है सच्चाई
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 27, 2019 17:59 IST2019-02-27T16:13:03+5:302019-02-27T17:59:57+5:30
सोशल मीडिया पर जो लोग इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं वे इन्हें पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए हमले की तस्वीरें समझ रहे हैं।

यह फोटो राजस्थान के रोखरण में हुई भारतीय वायु सेना के बड़े अभ्यास 'वायु शक्ति 2019' या एयर पॉवर के दौरान ली गई थी। (Photo Credit: Social Media)
इस समय सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से जुड़ी कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन्हें सही समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो लोग इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं वे इन्हें पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए हमले की तस्वीरें समझ रहे हैं। लेकिन इन शेयर की गई तस्वीरों का हवाई हमले से कोई संबंध नहीं है।
यह तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि ये जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का कंट्रोल रूप और तीन ट्रेनिंग कैंप है। लेकिन यह तस्वीर राजस्थान के रोखरण में हुई भारतीय वायु सेना के बड़े अभ्यास 'वायु शक्ति 2019' या एयर पॉवर के दौरान ली गई थी।
यह एक सैटेलाइट तस्वीर है। ये तस्वीर अप्रैल 2018 को खींची गई थी। इस तस्वीर में नजर आ रही जगह सीरिया के हिम शिनशार कैमिकल वेपन्स स्टोरेज साइट पर अमेरिका की अगुवाई वाली गठपबंधन सेना के मिसाइल हमले से हुए नुकसान के शुरुआती आकलन को दिखाती है।
हवाई हमले की एक और तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर पिछले हफ्ते भारतीय वायुसेना के पोखरण मे हुए अभ्यास के दौरान ली गई थी।


