पत्नी को ऐसे डराने चला था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 6, 2021 15:19 IST2021-09-06T15:14:32+5:302021-09-06T15:19:58+5:30

सोशल मीडिया पर इऩ दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जो आपको पहले तो एख नॉर्मल कपल प्रैंक लगेगा लेकिन जब आप ध्यान से इसे देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे ।

husband prank on wife see what happens in video | पत्नी को ऐसे डराने चला था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपत्नी के साथ मजाक करना पति को पड़ा भारी मिरर से निकली एक दूसरी लड़की लड़की को भागते देख पति-पत्नी दोनों चिल्लाने लगे

मुंबई :  सोशल मीडिया पर कपल के कई मजेदार और प्यारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं । आजकर इस तरह के प्रैंकके वीडियोज खूब वायरल भी हो रहे हैं । अब एक ऐसे ही पति का प्रैंक करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको पलभर के लिए डरा देगा कि आखिर हुआ क्या । जो प्रैंक वह अपनी पत्नी पर आजमाना चाह रहा था , वह उसी को भारी पड़ गया । हालांकि कुछ देर के लिए वीडियो देखकर आपको हंसी भी आएगी । 

वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है । पति सो रही पत्नी को तंग करने के लिए उसके सामने उसी के कद का एक शीशा लाकर रख देता है । फिर पत्नी को जगाने की कोशिश करता है, ताकि वह खुद को शीशे में देख ले लेकिन उसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।

पत्नी अचानक जब सोकर उठती और शीशे में खुद को देखकर घबरा जाती है । फिर चौंक कर पति की ओर देखती है. यहां तक पति के हिसाब से तो सबकुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि पति और पत्नी दोनों की हालत खराब हो जाती है. शीशे से एक लड़की निकलकर वहां से जाती हुई दिखती है । यह दृश्य वाकई डरावना लगता है औऱ पति पत्नी दोनों इसे देखकर चिल्लाने लगते हैं । 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को hepgul5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । इस वायरल वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं । वहीं, इस पर लगातार कमेंट्स भी आ रहे हैं । लोगों को अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह भागती हुई लड़की कौन थी । 
 

Web Title: husband prank on wife see what happens in video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे