पति ने कोरोना काल के दौरान रखी सोशल डिस्टेंसिंग, नपुंसक कहकर नई नवेली पत्नी ने छोड़ा

By अनुराग आनंद | Updated: December 6, 2020 14:55 IST2020-12-06T14:49:53+5:302020-12-06T14:55:36+5:30

शादी के बाद कोरोना महामारी की वजह से दूर रह रहा था पति तो नई नवेली पत्नी ने नपुंसक होने के शक में छोड़ दिया। जानें इसके आगे फिर क्या हुआ। 

Husband kept social distancing during the Corona period woman left over suspicion that husband is impotent | पति ने कोरोना काल के दौरान रखी सोशल डिस्टेंसिंग, नपुंसक कहकर नई नवेली पत्नी ने छोड़ा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशादी के कुछ ही महीने बाद दुल्‍हन पति पर यह आरोप लगाते हुए ससुराल से चली गई विधिक सेवा प्राधिकरण में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई और हर्जाने की मांग की।

नई दिल्ली:मध्य प्रदेश से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, यहां शादी के कुछ दिनों बाद ही एक नई नवेली पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया है। पति को छोड़ने के बारे में पत्नी ने जो बताया वह चौकाने वाला है।

दंपति की शादी कोरोना वायरस महामारी और इसे लेकर लागू तमाम प्रतिबंधों के बीच 29 जून को हुई थी। कुछ ही दिनों बाद पत्‍नी को संदेह होने लगा कि उसका पति नपुंसक है।  

पत्नी ने पति को नपुंसक बताते हुए केस कर हर्जाने की मांग की

राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी के कुछ ही महीने बाद दुल्‍हन पति पर यह आरोप लगाते हुए ससुराल से चली गई कि उसका पति नपुंसक है। उसने विधिक सेवा प्राधिकरण में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई और हर्जाने की मांग की।

अधिकारियों के सामने पति ने ये बताया

हालांकि अधिकारियों ने जब इस बारे में महिला के पति से पूछताछ की तो उसने अलग ही दलील दी। उसका कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वह अपनी पत्‍नी से दूरी बरत रहा था। इसके साथ ही पति ने कहा कि उसे आशंका है कि उसकी पत्‍नी कोरोना वायरस संक्रमण की बिना लक्षण वाली मरीज रही हो। इसी वजह से उसने कुछ दिनों तक पत्‍नी से शारीरिक तौर पर दूर ही रहने का फैसला किया।

महिला ने अपने शिकायत में क्या कहा

महिला ने 2 दिसंबर को विधिक सेवा प्राधिकरण में से संपर्क किया और अपनी बात रखते हुए 'नपुंसक' पति से हर्जाने की मांग की। उसने यह आरोप भी लगाया कि जब तक वह ससुराल से निकली नहीं थी, उसके ससुरालवालों ने भी उसे प्रताड़‍ित किया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने कहा कि उसके सामने लंबी जिंदगी पड़ी है और इसलिए उसने प्राधिकरण से पति से गुजारा भत्‍ता दिलाने की मांग की है।

Web Title: Husband kept social distancing during the Corona period woman left over suspicion that husband is impotent

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे