VIDEO: पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा, प्रेमी संग कराई शादी, उत्तर प्रदेश की घटना
By संदीप दाहिमा | Updated: August 19, 2025 18:59 IST2025-08-19T18:57:00+5:302025-08-19T18:59:19+5:30
Husband got his wife married to her lover: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी।

VIDEO: पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा, प्रेमी संग कराई शादी, उत्तर प्रदेश की घटना
Husband got his wife married to her lover: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी। मंदिर में पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ पूरे विधि-विधान के साथ कराई गई, मंदिर की तरफ से शादी का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया। आपको बता दें पीड़ित पति को अपनी पत्नी पर शक था, पत्नी की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है शख्स ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ा और अपने परिजनों और साथियों को बुलाया इसके बाद दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों में सहमति बनी जिसके बाद शादी कराई गई।
बेवफा सनम!#वाराणसी में पत्नी के रूठने का कारण जानने के लिए पति ने जासूसी शुरू की. पता चला बीबी की लवस्टोरी किसी दूसरे से चल रही है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 19, 2025
गृहशांति के लिए पति ने रंगेहाथ पकड़ी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी
बीबी के पहले पति से 2 बच्चे है pic.twitter.com/HzToJjyVel
वाराणसी में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मंदिर में कराई विधि-विधान से शादी, हो रही चर्चा#Varanasi#news#lovemarriagehttps://t.co/APn8OBgx5opic.twitter.com/YzpemwUI5M
— Live VNS (@livevns) August 18, 2025
वाराणसी में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मंदिर में विधि-विधान से कराई शादी#varanasi#husbandwifeproblempic.twitter.com/5wFl0CQiUG
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 19, 2025