छपरा: प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका की मांग में पति के सामने सिंदूर भरकर अपना बिछड़ा हुआ प्यार वापस पा लिया। जी हां, ये कोई फिल्मी किस्सा नहीं है बल्कि हकीकत है और ये वाकया हुआ है बिहार के छपरा जिले में। जहां एक पति ने बीवी के इश्क को सच्चा मानकर अपनी आखों के सामने प्रेमी से पत्नी की मांग में सिंदूर भरवाया और भी गीली आखों से उसे प्रेमी के साथ विदा कर दिया।
बीते रविवार रात में छपरा में हुई अजीब-ओ-गरीब किस्से के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं। दरअसल पति को गच्चा देकर उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रविवार की रात घर से फरार हो गई। लोकलाज के भय से फौरन पति ने फरार पत्नी की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पत्नी और आशिक ने पति को सच्चे प्रेम का वास्ता देते हुए अपने प्रेम को भी उसी कैटेगरी का बताया। जिसके बाद इमोशनल होकर पति ने प्रेमी के साथ अपने पत्नी की शादी करा दी।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की बताई जा रही है। यहां के विश्वजीत भगत की शादी 30 अक्टूबर 2022 को पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की रहने वाली आरती से हुआ था। शादी के बाद विश्वजीत काफी हंसीखुशी से पत्नी आरती के साथ रह रहा था, तभी उसे पता ला कि आरती शादी से पहले मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के रहने वाले अभिराज से प्यार करती थी।
पति विश्वजीत ने इस वाकये को सुना लेकिन अनसुना कर दिया लेकिन बीते रविवार रात में आरती का प्रेमी अभिराज उसके ससुराल मिर्जापुर पहुंच गया। कथित तौर पर आरती और अभिराज के बीच मोबाइल पर बात हुई और फिर रात में लगभग 11 बजे आरती पति विश्वजीत का घर से छोड़कर प्रेमी अभिराज के साथ भाग निकली।
थोड़े ही समय विश्वजीत समेत उसके पूरे परिवार को पता चल गया की आने वाली नई बहू घर से नौ-दो-ग्यारह हो गई है। लोकलाज के भय से विश्वजीत के परिवार ने आरती की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में आरती अपने प्रेमी अभिराज के साथ पकड़ ली गई।
इसके बाद पूरे मिर्जापुर गांव में हंगामा हो गया। इसके पहले की गांव वाले कुछ कहते पति विश्वजीत ने कहा कि आरती अपने प्रेमी अभिराज से सच्चा प्यार करती है। इसलिए अगर वो दोनों तैयार हैं तो उनकी शादी करा दी जाए, उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद न केवल विश्वजीत बल्कि पूरे मिर्जापुर गांव के सामने आरती के प्रेमी अभिजीत ने उसकी मांग भरी और विश्वजीत से विदा होकर मोकामा स्थित ब्रह्मपुर के लिए निकल गये।
आरती और अभिराज को मिलाने के लिए विश्वजीत ने जिस तरह का साहसिक फैसला लिया, वो पूरे छपरा में चर्चा का विषय है और लोग इस घटना की तुलना फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से कर रहे हैं। जिसमें इसी तरह की प्रेम कहानी है।