लाइव न्यूज़ :

बीवी के इश्क को पति ने माना सच्चा, प्रेमी से पत्नी की मांग में भरवाया सिंदूर, भिंगी पलकों से किया विदा, जानिए इस इमोशनल किस्से को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 23, 2022 19:24 IST

बिहार के छपरा में पति को गच्चा देकर प्रेमी के साथ फरार होने वाली पत्नी को पकड़ने के बाद पति ने पत्नी और आशिक के प्रेम को सच्ची कैटेगरी का बताते हुए दोनों की शादी करवा दी।

Open in App
ठळक मुद्देपति ने बीवी के इश्क को सच्चा मानकर अपनी आखों के सामने प्रेमी से पत्नी की मांग में भरवाया सिंदूरपति ने पत्नी और आशिक की प्रेम कहानी को सच्ची कैटेगरी का बताते हुए करवा दी शादी पूरे छपरा में इस घटना की तुलना फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से हो रही है

छपरा: प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका की मांग में पति के सामने सिंदूर भरकर अपना बिछड़ा हुआ प्यार वापस पा लिया। जी हां, ये कोई फिल्मी किस्सा नहीं है बल्कि हकीकत है और ये वाकया हुआ है बिहार के छपरा जिले में। जहां एक पति ने बीवी के इश्क को सच्चा मानकर अपनी आखों के सामने प्रेमी से पत्नी की मांग में सिंदूर भरवाया और भी गीली आखों से उसे प्रेमी के साथ विदा कर दिया।

बीते रविवार रात में छपरा में हुई अजीब-ओ-गरीब किस्से के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं। दरअसल पति को गच्चा देकर उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रविवार की रात घर से फरार हो गई। लोकलाज के भय से फौरन पति ने फरार पत्नी की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पत्नी और आशिक ने पति को सच्चे प्रेम का वास्ता देते हुए अपने प्रेम को भी उसी कैटेगरी का बताया। जिसके बाद इमोशनल होकर पति ने प्रेमी के साथ अपने पत्नी की शादी करा दी।

जानकारी के मुताबिक यह घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की बताई जा रही है। यहां के विश्वजीत भगत की शादी 30 अक्टूबर 2022 को पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की रहने वाली आरती से हुआ था। शादी के बाद विश्वजीत काफी हंसीखुशी से पत्नी आरती के साथ रह रहा था, तभी उसे पता ला कि आरती शादी से पहले मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के रहने वाले अभिराज से प्यार करती थी।

पति विश्वजीत ने इस वाकये को सुना लेकिन अनसुना कर दिया लेकिन बीते रविवार रात में आरती का प्रेमी अभिराज उसके ससुराल मिर्जापुर पहुंच गया। कथित तौर पर आरती और अभिराज के बीच मोबाइल पर बात हुई और फिर रात में लगभग 11 बजे आरती पति विश्वजीत का घर से छोड़कर प्रेमी अभिराज के साथ भाग निकली।

थोड़े ही समय विश्वजीत समेत उसके पूरे परिवार को पता चल गया की आने वाली नई बहू घर से नौ-दो-ग्यारह हो गई है। लोकलाज के भय से विश्वजीत के परिवार ने आरती की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में आरती अपने प्रेमी अभिराज के साथ पकड़ ली गई।

इसके बाद पूरे मिर्जापुर गांव में हंगामा हो गया। इसके पहले की गांव वाले कुछ कहते पति विश्वजीत ने कहा कि आरती अपने प्रेमी अभिराज से सच्चा प्यार करती है। इसलिए अगर वो दोनों तैयार हैं तो उनकी शादी करा दी जाए, उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद न केवल विश्वजीत बल्कि पूरे मिर्जापुर गांव के सामने आरती के प्रेमी अभिजीत ने उसकी मांग भरी और विश्वजीत से विदा होकर मोकामा स्थित ब्रह्मपुर के लिए निकल गये।

आरती और अभिराज को मिलाने के लिए विश्वजीत ने जिस तरह का साहसिक फैसला लिया, वो पूरे छपरा में चर्चा का विषय है और लोग इस घटना की तुलना फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से कर रहे हैं। जिसमें इसी तरह की प्रेम कहानी है।

टॅग्स :छपराबिहारअजब गजबवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल