2 रुपए का पुराना सिक्का बना सकता है आपको लखपति, जानिए ऑनलाइन मार्केट में कैसे बेच सकते है

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 19, 2021 15:48 IST2021-08-19T15:46:16+5:302021-08-19T15:48:13+5:30

अगर आप भी पुराने पैसे जमा करते है तो आप लखपति बन सकते हैं । अब बस 2 रुपए का पुराना सिक्का जिसपर राष्ट्रीय ध्वज बना और जिसे 1994 में जारी किया गया हो, उसे जमा कराकर आप 5 लाख रुपए तक जीत सकते हैं ।

how this 2 rupee coin can fetch you up to 5 lakh in online market know all about this | 2 रुपए का पुराना सिक्का बना सकता है आपको लखपति, जानिए ऑनलाइन मार्केट में कैसे बेच सकते है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights2 रुपए के सिक्के से आप बन सकते है लखपति अपने सिक्कों के कलेक्शन की फोटो लें और उसे क्वीकर डॉट कॉम पर डालें सिक्के-नोट खरीदने वाले आपको खुद कांटेक्ट करेंगे

मुंबई :  अगर आपको भी पुराने सिक्के जमा करने का शौक है तो यह शौक आपको लखपति बना सकता है क्योंकि अब पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट, बंद हो चुकी करेंसी, स्पेशल नोट और सिक्कों की ऑनलाइन मार्केट में खूब डिमांड रहती है । दरअसल पैसों का संग्रह करने वाले लोग इन पुराने और अनोखे  सिक्कों और नोटों की भारी रकम देने को तैयार रहते हैं । इसी क्रम में 2 रुपए  का सिक्का आपको घर बैठे 5 लाख रुपए तक कमाने में मदद कर सकता है । आइए जानते आप से कैसे बेच सकते हैं ।

खास तौर पर 2 रुपए का यह सिक्का 1994 में जारी किया गया था, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है । कुछ कर वेबसाइट पर 2 रुपए के इस स्पेशल सिक्के की कीमत 5 लाख रुपए तय की गई है । वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया की 1 रुपए की सिल्वर कॉइन की कीमत 2 लाख रुपए है । इसी तरह जॉर्ज वी किंग एंपरर कॉइन की कीमत लगाई गई है । 

इन सिक्कों की अच्छी कीमत पाने के लिए आप पहले स्वयं को क्वीकर डॉट कॉन पर रेजिस्टर करें और फिर लॉग इन करें । अपने सिक्कों की  एक लिस्ट तैयार करें । फिर उनकी तस्वीर क्लिक करके वेबसाइट पर अपलोड करें ।  जो भी सिक्का खरीदना चाहेगा  वह आपको कांटेक्ट करेगा । हाल ही में वेबसाइट परवेबसाइट पर दुर्लभ नंबर सीरीज-000786-और पूर्व आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर वाला 100 रुपए का नोट 1,999 रुपए में बिका । इसमें आपको मोलभाव और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का विकल्प रहता है ।

 इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक में पुराने नोट और सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के संबंध में आदेश जारी किया था । केंद्रीय बैंक ने कहा कि कुछ लोग धोखाधड़ी के लिए आरबीआई का नाम और चिन्ह का इस्तेमाल कर रहे हैं । ऐसा करके वह पुराने सिक्कों और नोच की खरीद-बिक्री के जनता से शुल्क ले रहे हैं । इसके साथ ही आरबीआई ने लोगों को इस तरह के फर्जी प्रस्तावों से सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि वह आरबीआई के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों का शिकार ना हो ।
 

Web Title: how this 2 rupee coin can fetch you up to 5 lakh in online market know all about this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे