देश में मचे बवाल के बीच ये दो वायरल वीडियो बताते हैं कि देश में राष्ट्रगान का क्या महत्व है
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 20, 2019 17:17 IST2019-12-20T17:17:06+5:302019-12-20T17:17:06+5:30
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में बीते गुरुवार देश के कई हिस्सों से हिंसा व आगजनी की खबरें आईं। विरोध आज भी जारी है। नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से विरोध जारी है।

देश में मचे बवाल के बीच ये दो वायरल वीडियो बताते हैं कि देश में राष्ट्रगान का क्या महत्व है
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर आज (20 दिसंबर) भी देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बीते दिन (19 दिसंबर) भी देश के कई हिस्सों से हिंसा व आगजनी की खबरें आईं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर दो वीडियो ऐसे वायरल हुए, जिसको देखकर आपको पता चल जाएगा कि देश में राष्ट्रगान कितना महत्व है।
पहला वायरल वीडियो
पहला वायरल वीडियोदिल्ली का है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में को लेकर गुरुवार को दिल्ली के लाल किला इलाके और जंतर-मंतर में पुलिस ने धारा 144 लागू की थी। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उठाने के लिए पुलिस पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाना शुरू कर दिया। जिसको सुन पुलिस भी थोड़ी हैरान रह गई है। लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
In a country with over 50 percent population under the age of 25, the young are leading the way in teaching how to engage, talk to each other. This one where they convince @DelhiPolice to sing the Indian national anthem. Small lesson for the police there! #CAAProtestpic.twitter.com/cGUEo5brmD
— Neha Dixit (@nehadixit123) December 19, 2019
— Neha Dixit (@nehadixit123) December 19, 2019
दूसरा वायरल वीडियो
दूसरा वायरल वीडियो बेंगलुरु से है। डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने बेंगलुरु के टाउन हॉल में मौजूद प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने के लिए राष्ट्रगान गाया। जिसका वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर किया गया है। उन्होंने लोगों को शांत कराने के लिए राष्ट्रगान गाया था और प्रदर्शनकारियों से भी साथ गाने की अपील की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH Karnataka: DCP of Bengaluru(Central),Chetan Singh Rathore sings national anthem along with protesters present at the Town Hall in Bengaluru, when they were refusing to vacate the place. Protesters left peacefully after the national anthem was sung. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/DLYsOw3UTP
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इन दोनों वीडियो को शेयर कर ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा है देश में राष्ट्रगान के महत्व को समझाने के लिए इससे बेहतर वीडियो और कोई नहीं हो सकता है। लोगों ने वीडियो शेयर कर पुलिस को भी यह सलाह ही दी है कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ संयम बरते।
बता दें कि देश में 19 दिसंबर को हालात को देखते हुए यूपी और कर्नाटक के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई थी। वहां प्रशासन ने लोगों को किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी। बीते दिन हुए विरोध प्रदर्शन में तकरीबन सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया था। हिंसा में 30 से 40 पुलिसवालें भी घायल हुए हैं।