अरे बाप रे..! इतना मोटापा और डांस इतना धमाल, हॉलिवुड एक्टर भी कर रहे शेयर, देखें VIRAL VIDEO

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 19, 2019 12:29 IST2019-12-19T12:29:00+5:302019-12-19T12:29:38+5:30

विल स्मिथ और ड्वायने जॉनसन हॉलिवुड जगत में बड़े नाम हैं। इन दोनों ने एक मोटे आदमी के डांस पर एक्सपर्ट कमेंट दिया है। फलस्वरूप वीडियो वायरल हो गया है। 

Hollywood actor will smith shares a Fat Man sione maraschino Dance Video that goes VIRAL | अरे बाप रे..! इतना मोटापा और डांस इतना धमाल, हॉलिवुड एक्टर भी कर रहे शेयर, देखें VIRAL VIDEO

Sione Maraschino के इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीनशॉट।

Highlightsपहली नजर मोटापे से ग्रस्त आदमी को देख कोई कल्पना भी नहीं करेगा कि वह एक शानदार डांसर भी है।सिओने मैरेस्कीनो के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके डांस के वीडियो भरे पड़े हैं।

डांस किसी को करना आता है, किसी को नहीं आता लेकिन देखना सबको आता है। डांस होता ही इतना मजेदार है। साइंस भी यह मान चुकी है कि डांस केवल मनोरंजन के लिए ही जरूरी नहीं बल्कि सेहत के लिए एक थेरेपी है। डांस का एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट फोड़ रहा, सीधे कहें तो वायरल हो रहा है। इसकी वजह है कि इसके नशे की चपेट में हॉलीवुड के बड़े सितारों का आ जाना। 

विल स्मिथ और ड्वायने जॉनसन हॉलिवुड जगत में बड़े नाम हैं। इन दोनों ने एक मोटे आदमी के डांस पर एक्सपर्ट कमेंट दिया है। फलस्वरूप वीडियो वायरल हो गया है। 

पहली नजर मोटापे से ग्रस्त आदमी को देख कोई कल्पना भी नहीं करेगा कि वह एक शानदार डांसर भी है लेकिन वीडियो तमाम आशंकाएं मिटा देता है। 

नाच रहे शख्स का नाम सिओने मैरेस्कीनो है। इस वीडियो में वह बैले डांस फॉर्म में नाचना शुरू करते हैं। सिओने मैरेस्कीनो के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके डांस के वीडियो भरे पड़े हैं। इस वाले वीडियो को विल स्मिथ ने साझा किया है। विल स्मिथ ने कैंप्शन में लिखा, ''Go 'head Sione Maraschino!! Dust them shoes off!" खबर लिखे जाने तक विल स्मिथ द्वारा साझा किया गया वीडियो 7,091,284 बार देखा जा चुका था। 

इस वीडियो को लेकर द रॉक नाम से मशहूर हॉलिवुड एक्टर ड्वायन जॉनसन ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ''Verified
My Uso! He played young Rock in Central Intelligence. Boy is smooth.''

सिओने मैरेस्कीनो ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, ''I'm fatter in real life.'' इसका मतलब होता है कि मैं असल जिंदगी में मोटा हूं। सिओने ने इंस्टाग्राम पर अब तक 571 पोस्ट की हैं और 160 हजार उनके फॉलोवर्स हैं।

Web Title: Hollywood actor will smith shares a Fat Man sione maraschino Dance Video that goes VIRAL

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे