VIDEO: ढाबे में घुसी तेज रफ्तार कार, खाना खाते लोगों को रौंदा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: December 11, 2024 17:28 IST2024-12-11T17:28:39+5:302024-12-11T17:28:39+5:30
Gujarat Accident Video: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग ढाबे में बैठे खाना खा रहे होते हैं और एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ढाबे में घुस जाती है और लोगों को रौंद देती है।

VIDEO: ढाबे में घुसी तेज रफ्तार कार, खाना खाते लोगों को रौंदा, देखें वायरल वीडियो
Gujarat Accident Video: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग ढाबे में बैठे खाना खा रहे होते हैं और एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ढाबे में घुस जाती है और लोगों को रौंद देती है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, घटना बोडेली बोडेली-छोटाउदेपुर में सड़क के किनारे ढाबे की बताई जा रही है। ख़बरों के अनुसार 3 लोगों को चोटें आई हैं और कुछ घायल बताए जा रहे हैं।
ये किसी फिल्म का दृश्य नहीं है बल्कि #Gujarat के #Chhotaudepur की घटना है जहां बोडेली में सड़क छोड़ किनारे के ढाबे में तेज रफ्तार कार घुस गई ,बाल बाल बचे लोग , #CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश जारी@news24tvchannel@collectorcu@ChhotaudepurSP@GujaratPoliceGP@dgpgujaratpic.twitter.com/lSXLkcJFo8
— Thakur BhupendraSingh (@bhupendrajourno) December 10, 2024