VIDEO: मौत का लाइव वीडियो, जिम में अचानक आया हार्ट अटैक!...
By संदीप दाहिमा | Updated: April 19, 2025 23:57 IST2025-04-19T23:57:51+5:302025-04-19T23:57:51+5:30
Heart Attack in GYM: पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर हार्ट अटैक से अचनाक मौत का वीडियो वायरल हो रहा है।

VIDEO: मौत का लाइव वीडियो, जिम में अचानक आया हार्ट अटैक!...
Heart Attack in GYM: पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर हार्ट अटैक से अचनाक मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स जिम में वर्कआउट कर रहा होता है और अचानक जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद आसपास के लोग दौड़ कर उसे उठाते और अस्पताल ले जाते मगर व्यक्ति की मौत हो जाती है। ये घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर गोरखपुर इलाके स्थित गोल्ड जिम की बताई जा रही है। व्यक्ति 52 वर्षीय यतीश सिंघई हैं जिनके साथ ये दुखद हादसा हुआ है।
हर्क्युलिस बनने की चाह सही पर शरीर की पुकार भी सुनिए 😪😪😪😪#MadhyaPradesh के #जबलपुर के गोरखपुर थाना इलाके के जिम में एक्सरसाइज के दौरान 52 वर्षीय यतीश सिंघई की हार्ट अटैक से मौत हो गई...#ShockingVideo#viralvideo#heartattack#Jabalpur#kuldeeppanwarpic.twitter.com/Xj0dkpgZyv
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) April 18, 2025