Watch: चोरी करके भाग रहे थे चेन स्नैचर, तभी सामने आ गई रोडवेज बस, फिर हुआ किछ ऐसा...
By अंजली चौहान | Updated: May 29, 2024 15:39 IST2024-05-29T15:37:49+5:302024-05-29T15:39:57+5:30
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ड्राइवर की सूझबूझ से चोरों को चोरी करने से नाकाम किया गया

Watch: चोरी करके भाग रहे थे चेन स्नैचर, तभी सामने आ गई रोडवेज बस, फिर हुआ किछ ऐसा...
Viral Video: राह चलते लोगों के साथ चोरी होने की कई घटनाएँ आए दिन होती है। वर्तमान समय में राहगीरों से चोरी करने के लिए चेन स्नैचर बाइक पर सवार होकर आते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। चूंकि जमाना सोशल मीडिया का है इसलिए अक्सर ये घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती है।
ऐसे कई वीडियो इंटरनेट की दुनिया में मौजूद है जिसमें चोरी की घटना दिखाई दे रही है लेकिन आज हम आपको जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं वो बहुत अलग है। दरअसल, शातिर चोरों की चाल को नाकाम करने के लिए हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर ने जो कारनामा किया उसने सभी का दिल जीत लिया।
इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें दो बाइक सवार चोर चोरी के बाद तेजी से भागने की तैयारी में है। वह जैसे ही बाइक पर बैठते हैं और आगे बढ़ते हैं कि तभी आगे से आ रही हरियाणा रोड वेज की बस उन्हें टक्कर मार देती है। ड्राइवर की सूझबूझ से चोर भाग नहीं पाते और वह गिर जाते हैं। ऐसे में जान बचाने के लिए चोर पैदल ही भागने लगते हैं। हालांकि, इस दौरान लोग उनका तेजी से पीछा करते हैं।
किसी फिल्म की तरह दिखने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को यूजर्स द्वारा खूब देखा जा रहा और ड्राइवर की तारीफ की जा रही है।
हालांकि, चोरों के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फिलहाल वीडियो खूब वायरल हो रहा है।