लाइव न्यूज़ :

गुजरात में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ गैंगरेप, हत्या और फिर शव को पेड़ से लटकाया, पुलिस पर गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर न्याय की मांग

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 10, 2020 10:45 IST

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लड़की के किडनैप होने पर एफआईआर दर्ज नहीं किया था। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस ने लड़की के शव मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Open in App
ठळक मुद्देशव को पेड़ से लटकाने के पीछे आरोपियों की मंशा थी कि ये आत्महत्या का केस लगे। एफआईआर दर्ज होने के बाद परिवारवालों ने लड़की का शव लेने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

गुजरात में एक 19 वर्षीय दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया दिया गया है। शव को बरगद के पेड़ पर लटकाया गया है। शव को पेड़ से लटकाने के पीछे आरोपियों की मंशा थी कि ये आत्महत्या का केस लगे। 

घटना उत्तरी गुजरात के मोडासा जिले के सायरा गांव की है। इस मामले को लेकर ट्विटर पर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की जा रही है। ट्विटर पर पीड़िता के लिए लोग हैशटैग चलाकर लोग इंसाफ मांग रहे हैं। हैशटैग के साथ तकरीबन 18 हजार लोगों ने ट्वीट किया है। (पीड़िता का नाम नहीं बताने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया गया है)

'द वायर' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लड़की के किडनैप होने पर एफआईआर दर्ज नहीं किया था। पीड़ित परिवार का कहना है कि एक जनवरी से उसकी बेटी गायब थी लेकिन जब वह रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था। 

पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस ने लड़की के शव मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित परिवार ने कहा कि पीड़िता अपनी बहन के साथ मोडासा गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में बहन ने बताया कि बिमल भारवाड़ नाम के एक व्यक्ति ने अपनी कार पर बैठा लिया और उसे इसके बारे में किसी को ना बताने की धमकी दी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। फुटेज में देखी गई कार बिमल के पिता भरत भारवाड़ के नाम पर पंजीकृत पाई गई थी।

बिमल ने महिला के परिवार को बताया कि उसके कार उसके तीन दोस्तों, दर्शन भारवाड़, सतीश भारवाड़ और जिगर ने ली थी। 3 जनवरी को मोडासा पुलिस स्टेशन में निरीक्षक एन.के. रबारी ने महिला के परिवार को सूचित किया कि उसने अपने समुदाय के एक व्यक्ति से शादी कर ली है और वापस आ जाएगी। दोनों ने शादी कर ली थी इसलिए केस दर्ज करने की जरूरत नहीं थी।

कुछ दिन बाद 5 जनवरी को, गांव के एक पुजारी ने पेड़ से लटकी एक महिला के बारे में बताया, जिसे बाद में महिला के दादा ने पहचान लिया।  7 जनवरी को पुलिस ने चार लोगों बिमल भरवाड़, दर्शन भरवाड़, सतीश भरवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 

एफआईआर दर्ज होने के बाद परिवारवालों ने लड़की का शव लेने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इसके बाद शव को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हजारों दलितों के थाने के बाहर प्रदर्शन करने के बाद इस केस में आईपीसी और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। 

टॅग्स :गुजरातरेपट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला