55 हजार में बिक रहा है GUCCI का उल्टा चश्मा, सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा है मजाक; यूजर्स ने कहा-ये भी ठीक है
By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2020 13:16 IST2020-12-14T13:09:31+5:302020-12-14T13:16:37+5:30
GUCCI के चश्मे को लेकर रिएक्शन तब आने शुरू हुए जब ट्विटर पर कुछ लोगों ने फैशन ब्रांड की साइट से इसके स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किए।

मार्केट में GUCCI इनवर्टेड सनग्लास की कीमत 56 हजार रुपए बताई जा रही है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर GUCCI का उल्टा चश्मा खूब सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, रिप्पड स्टॉकिंग्स, ग्रास स्टेंड जींस जैसे अजीब और महंगे डिजाइन लॉन्च करने के बाद GUCCI ने एक बेहद डिफरेंट स्टाइल का आईवियर लॉन्च किया है। इसे इनवर्टेड कैट आई सनग्लास कहा जा रहा है और इसे 755 डॉलर यानी करीब 55,672 रुपये में बेच रहा है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स सामने आ रहे हैं।बता दें कि इस चश्मे का डिजाईन तो अजीब है ही, वहीं इसकी कीमत सुनकर भी लोग शॉक्ड हैं। मार्केट में GUCCI इनवर्टेड सनग्लास की कीमत 56 हजार रुपए बताई जा रही है।
वहीं ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय ऑप्टिकल रिटेल चेन Specsavers ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन शेयर किया। उन्होंने GUCCI को टैग करते हुए लिखा "हमें बात करने की जरूरत है।" दोनों ही पोस्ट को लोगों के लाखों कमेंट्स मिले।, लोग हर तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने इस दौरान दूसे अजीबो-गरीब फैशन प्रॉडक्ट्स का भी जिक्र किया।
GUCCI के चश्मे को लेकर रिएक्शन तब आने शुरू हुए जब ट्विटर पर कुछ लोगों ने फैशन ब्रांड की साइट से इसके स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किए। अमेरिकी-ईरानी उपन्यासकार पोरोकिस्टा खाकपुर ने भी स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए पूछा कि, " GUCCI हम ऐसा क्यों कर रहे हैं।" अपने ट्वीट में उसने लिखा कि, उसे लगता है कि यह एक कठिन वर्ष है। खकपुर ने अपने ट्वीट में आगे बताया कि इस उत्पाद की कीमत $ 755 (भारतीय मुद्रा में लगभग 56,000 रुपये) है।
Hi @gucci, we need to talk. pic.twitter.com/rGMT5BMvuS
— Specsavers (@Specsavers) December 10, 2020
Gucci why are we doing this pic.twitter.com/kfGPeNmyVL
— porochista khakpour (@PKhakpour) December 9, 2020
Gucci sells upside-down sunglasses for ₹55,672 and I'm wondering who is buying these things. pic.twitter.com/apdSymTLTA
— Tushar Kant Naikॐ♫$ (@TusharKant_Naik) December 13, 2020