VIDEO: घोड़ी पर बैठे दूल्हे की मौत, मातम में बदली खुशियां, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 21, 2025 20:21 IST2025-02-21T20:18:34+5:302025-02-21T20:21:06+5:30
Groom Sitting on Horse Suddenly Died: सोशल मीडिया पर चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें घोड़ी पर सवार दूल्हा अचानक बेहोश हो जाता है। पास खड़े बाराती दूल्हे को उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन दूल्हे को होश नहीं आता। दूल्हे को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया जहां दूल्हे को मृत घोषित कर दिया गया।

VIDEO: घोड़ी पर बैठे दूल्हे की मौत, मातम में बदली खुशियां, देखें वीडियो
Groom Sitting on Horse Suddenly Died: सोशल मीडिया पर चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें घोड़ी पर सवार दूल्हा अचानक बेहोश हो जाता है। पास खड़े बाराती दूल्हे को उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन दूल्हे को होश नहीं आता। दूल्हे को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया जहां दूल्हे को मृत घोषित कर दिया गया। ख़बरों की माने तो डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। ये वायरल विडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की बताई जा रही है। शादी की खुशियां कुछ मिनट में मातम में बदल जाती हैं, वायरल विडियो इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, डीजे पर नाचने के बाद वापस घोड़ी पर बैठकर जाते समय हुई हालत गंभीर, थोड़ी देर बाद ही रुक गई सांस हुई मौत, खुशियां माता में बदली #heartattack#heartpic.twitter.com/evAmHLJuqa
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) February 15, 2025