बाढ़ के पानी को पार कर दूल्हा लेकर जा रहा था बारात, आईपीएस ने कहा- इतनी मुसीबत में भी दूसरी मुसीबत लेने चला, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 30, 2021 15:25 IST2021-05-30T15:24:03+5:302021-05-30T15:25:46+5:30

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा सज-धज कर बाढ़ के पानी को पार करते हुए अपनी बारात लेकर जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

groom landed in flood water for marriage viral video see funny video | बाढ़ के पानी को पार कर दूल्हा लेकर जा रहा था बारात, आईपीएस ने कहा- इतनी मुसीबत में भी दूसरी मुसीबत लेने चला, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबाढ़ के पानी को पार करते हुए दूल्हा जा रहा था शादी करने आईपीएस अधिकारी ने कहा- मुसीबत के वक्त और रिस्क लेने वालालोगों ने कहा - हिम्मतवाला है , वीडियो वायरल

मुंबई : कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है ताकि देश को जल्द से जल्द महामारी से निजात मिल सके । ऐसे में लोगों ने अपने कई बेहद जरूरी  काम भी टाल दिए है । शादियां की भी डेट बढ़ा दी गई है क्योंकि कोरोना काल में शादियों में कम लोगों के शामिल होने की इजाजत है लेकिन कुछ लोग ऐसे है , जिन्हें इस कोरोना काल और चक्रवात के बीच भी शादी करनी है । दरअसल तौकाते और यास चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में तबाही भी मची हुई थी । ऐसे में बाढ़ और तूफान का असर भी था ।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं । इस वीडियो में एक बारात सज-धजकर दूल्हे के साथ जा रही है ।  दूल्हा बाढ़ को पार करते हुए शादी करने के लिए बारात लेकर जा रहा है । वीडियो दूल्हे के साथ बारात में कई लोग भी नजर आ रहे हैं और सभी पानी से बचने के लिए अपने कपड़े को उठाकर बाढ़ के पानी को पानी से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं । हालांकि इस दौरान भी दूल्हे का स्टाइल कम नहीं हुआ है । लोग दूल्हे के स्टाइल की भी खूब तारीफ कर रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया । उन्होंने इस वीडियो का एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'मुसीबत के वक्त और रिस्क लेने वाला ' । सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं । अब तक इस वीडियो पर सैकड़ों लाइक आ चुके हैं । इसपर एक यूजर ने लिखा, 'हिम्मतवाला है' ।

 
 

Web Title: groom landed in flood water for marriage viral video see funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे