बाढ़ के पानी को पार कर दूल्हा लेकर जा रहा था बारात, आईपीएस ने कहा- इतनी मुसीबत में भी दूसरी मुसीबत लेने चला, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 30, 2021 15:25 IST2021-05-30T15:24:03+5:302021-05-30T15:25:46+5:30
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा सज-धज कर बाढ़ के पानी को पार करते हुए अपनी बारात लेकर जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है ताकि देश को जल्द से जल्द महामारी से निजात मिल सके । ऐसे में लोगों ने अपने कई बेहद जरूरी काम भी टाल दिए है । शादियां की भी डेट बढ़ा दी गई है क्योंकि कोरोना काल में शादियों में कम लोगों के शामिल होने की इजाजत है लेकिन कुछ लोग ऐसे है , जिन्हें इस कोरोना काल और चक्रवात के बीच भी शादी करनी है । दरअसल तौकाते और यास चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में तबाही भी मची हुई थी । ऐसे में बाढ़ और तूफान का असर भी था ।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं । इस वीडियो में एक बारात सज-धजकर दूल्हे के साथ जा रही है । दूल्हा बाढ़ को पार करते हुए शादी करने के लिए बारात लेकर जा रहा है । वीडियो दूल्हे के साथ बारात में कई लोग भी नजर आ रहे हैं और सभी पानी से बचने के लिए अपने कपड़े को उठाकर बाढ़ के पानी को पानी से पार पाने की कोशिश कर रहे हैं । हालांकि इस दौरान भी दूल्हे का स्टाइल कम नहीं हुआ है । लोग दूल्हे के स्टाइल की भी खूब तारीफ कर रहे हैं ।
Real #RISK_TAKER
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 27, 2021
मुसीबत के वक्त भी और RISK लेने वाला ।।। pic.twitter.com/4xpPMMXWQB
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया । उन्होंने इस वीडियो का एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'मुसीबत के वक्त और रिस्क लेने वाला ' । सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं । अब तक इस वीडियो पर सैकड़ों लाइक आ चुके हैं । इसपर एक यूजर ने लिखा, 'हिम्मतवाला है' ।