VIDEO: दूल्हे को दिया धोखा... दोस्तों ने मंडप में पिलाई फ्रूटी, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 18, 2025 12:58 IST2025-02-18T12:58:01+5:302025-02-18T12:58:01+5:30
VIRAL VIDEO: शादियों का सीजन है और ऐसे में दूल्हे के दोस्त मस्ती न करें ऐसा बहुत कम होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हे के दोस्त फ्रूटी में इंजेक्शन की मदद से शराब डालते हैं और मंडप में फेरों के लिए बैठे दूल्हे को जाकर पीने के लिए देते हैं।

VIDEO: दूल्हे को दिया धोखा... दोस्तों ने मंडप में पिलाई फ्रूटी, देखें वीडियो
HighlightsVIDEO: दूल्हे को दिया धोखा... दोस्तों ने मंडप में पिलाई फ्रूटी, देखें वीडियो
VIRAL VIDEO: शादियों का सीजन है और ऐसे में दूल्हे के दोस्त मस्ती न करें ऐसा बहुत कम होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हे के दोस्त फ्रूटी में इंजेक्शन की मदद से शराब डालते हैं और मंडप में फेरों के लिए बैठे दूल्हे को जाकर पीने के लिए देते हैं। जैसे ही दूल्हा फ्रूटी पीता है अपना मुंह अजीब सा बनाता है क्यों की उसमें शराब होती है। वायरल वीडियोइंस्टाग्राम पर _abirbiswas94 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।