ठळक मुद्देVIDEO: दूल्हे ने लौटाया दहेज, लोगो ने बजाई तालियां, देखें वायरल वीडियो
Groom Denied Dowry: भारत में शादियों में कई जहग दहेज लेने और देने की प्रथा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा शादी में दहेज लेने से मना कर देता है। जैसे ही लड़की पक्ष नोटों से भरी थाली दूल्हे को देने की कोशिश करते हैं दूल्हा मना कर देता है और 1 रुपये का सिक्का निकालकर माथे पर लगा कर रख लेता है। ये देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। ये देख लड़की के पिता का चेहरा भी गर्व और खुशी से भर जाता है।