VIDEO: दूल्हे का डांस देख खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हन, शादी का वीडियो हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: April 29, 2025 16:28 IST2025-04-29T16:28:59+5:302025-04-29T16:28:59+5:30
Groom Dance in Wedding: शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, ऐसे में आज एक दूल्हे का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शादी के स्टेज का है जहां दूल्हा डांस करने से पहले खूब शर्मा रहा होता है, इसके बाद जैसे ही गाना बजता है।

VIDEO: दूल्हे का डांस देख खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हन, शादी का वीडियो हुआ वायरल
HighlightsVIDEO: दूल्हे का डांस देख खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हन, शादी का वीडियो हुआ वायरल
Groom Dance in Wedding: शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, ऐसे में आज एक दूल्हे का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शादी के स्टेज का है जहां दूल्हा डांस करने से पहले खूब शर्मा रहा होता है, इसके बाद जैसे ही गाना बजता है। 'आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गई', दुल्हन खिलखिलाकर हंस पड़ती है क्यों की दूल्हा का डांस उसे शायद काफी पसंद आता है। दोनों की इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।