VIDEO: मांगी बोलेरो मिली चप्पल!, दूल्हे की पिटाई का वीडियो वायरल...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 11, 2024 12:29 IST2024-09-11T12:29:20+5:302024-09-11T12:29:20+5:30
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स जिससे दुल्हन का ससुर बताया जा रहा है। दूल्हे का कालर पकड़े हुए है और हाथ में चप्पल लेकर कुछ बोलते हुए नजर आते हैं। दूसरे ही पल ससुर दूल्हे की चप्पल से पिटाई करने लग जाता है।

VIDEO: मांगी बोलेरो मिली चप्पल!, दूल्हे की पिटाई का वीडियो वायरल...
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स जिससे दुल्हन का ससुर बताया जा रहा है। दूल्हे का कालर पकड़े हुए है और हाथ में चप्पल लेकर कुछ बोलते हुए नजर आते हैं। दूसरे ही पल ससुर दूल्हे की चप्पल से पिटाई करने लग जाता है और वहां से धक्का मारकर बाहर की तरह ले जाने लगता है। दूल्हा अपने ससुर के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगता है और एक शख्स बीच में आकर दूल्हे को बचाने लगता है, इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर चुपचाप वहां से विदा होने के लिए चल पड़ता है।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है की "और मांगो गाड़ी... सही हुआ इसके साथ या नहीं?", पहली नजर में वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है की ये सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। कमेंट में यूजर्स अलग-अलग राय दे रहे हैं और कोई लिख रहा है की "जो दहेज मांगे उनका सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए", लोकमत न्यूज हिंदी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि बिल्कुल भी नहीं करता है, आप ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से ही देखें।