पुलिस की गाड़ी के अंदर घुस गई बकरी, फिर किया कुछ ऐसा कि अधिकारी के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2020 16:03 IST2020-09-07T16:03:44+5:302020-09-07T16:03:44+5:30

पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वह रोजाना जितने घरों में जाती है, उसके कारण वह नियमित रूप से अपने वाहन का दरवाजा खुला छोड़ देती है क्योंकि उन्हें कई बार शातिर कुत्तों से बचने के लिए पीछे हटना पड़ता है।

Goat entered inside police car, then did something that the officer lost sweat, see viral video | पुलिस की गाड़ी के अंदर घुस गई बकरी, फिर किया कुछ ऐसा कि अधिकारी के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो

फोटो साभार- फेसबुक

Highlightsअधिकारी ने बताया कि बकरी को हमने कार से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह आसानी से नहीं निकल रही थी।पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब कागज को समेट लिया तो बकरी खुद की कार से बाहर आ गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली:अमेरिका के एक पुलिस अधिकारी के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि आप जानकर दंग रह जाएंगे। दरअसल, अमेरिका में एक राज्य का नाम है जार्जिया और ये खबर इसी राज्य के एक पुलिस अधिकारी की है। 

जार्जिया राज्य की एक महिला पुलिस अधिकारी शुक्रवार को दफ्तर से कुछ पेपर वर्क के लिए घर पहुंची। इस दौरान जब वह घर से वापस अपने कार के पास आई तो देख कर आश्चर्यचकित रह गई कि एक बकरी उसके कार के अंदर थी।

यही नहीं पुलिस अधिकारी के पसीने तब छूटने लगे जब उसने देखा कि बेहद जरूरी कागज को बकरी मजे में मुंह में लेकर चबा रही है। यह देखकर पुलिस अधिकारी तुरंत बकरी को कार से निकालने का प्रयास करने लगी। 

इस दौरान वहां खड़े लोगों ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मीडिया के खबरों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने अब सफाई दी है। 

पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वह रोजाना जितने घरों में जाती है, उसके कारण वह नियमित रूप से अपने वाहन का दरवाजा खुला छोड़ देती है क्योंकि उन्हें कई बार शातिर कुत्तों से पीछे हटना पड़ता है।

अधिकारी ने बताया कि बकरी को हमने कार से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह आसानी से नहीं निकल रही थी। इसके बाद हमने कागज को समेटना शुरू किया। जब कागज को समेट लिया तो बकरी खुद की कार से बाहर आ गई। 

Web Title: Goat entered inside police car, then did something that the officer lost sweat, see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे