वायरल हुआ गोवा के 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर, लिखा मिला- 'विदेशी लड़कियां भी होंगी मौजूद'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 16:26 IST2019-09-24T16:26:34+5:302019-09-24T16:26:34+5:30

न्यूड पार्टी के पोस्टर पर बवाल मचने के बाद गोवा मह‍िला कांग्रेस की चीफ प्रत‍िमा कोटिन्हो ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि ये कैसी सरकार है, जो इस तरह की पार्टियां राज्य में होने दे रही है। 

Goa Nude party poster viral on social media police begin probe | वायरल हुआ गोवा के 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर, लिखा मिला- 'विदेशी लड़कियां भी होंगी मौजूद'

वायरल हुआ गोवा के 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर, लिखा मिला- 'विदेशी लड़कियां भी होंगी मौजूद'

Highlightsपोस्टर में लिखा है, होने वाली न्यूड पार्टी में 10-15 व‍िदेशी और 10 देसी लड़क‍ियां शाम‍िल होंगी। पार्टी के पोस्टर में नॉर्थ गोवा की तीन सड़कों के बारे में बताया गया है।

गोवा में सोशल मीड‍िया पर 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर वायरल हो रहा है। फेसबुक पर एक पोस्टर शेयर किया गया। जिसमें लिखा हुआ था कि नॉर्थ गोवा में एक 'न्यूड पार्टी' होने वाली है, जहां विदेशी लड़कियां भी मौजूद होंगी। पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि हमने पोस्टर के वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस के अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि आखिर ये पार्टी कौन करवाता है और कब से इसका आयोजन किया जा रहा है। पुलिस ने नॉर्थ गोवा में अपने मुखब‍िरों के नेटवर्क को सक्र‍िय कर द‍िया है। 

पुलिस के अधिकारियों ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि पार्टी के पोस्टर में नॉर्थ गोवा की तीन सड़कों के बारे में बताया गया है, जहां पार्टी होनी थी। लेकिन एड्रेस क‍िसी भी जगह का क्ल‍ियर नहीं हो रहा है। 

पोस्टर में लिखा है, होने वाली न्यूड पार्टी में 10-15 व‍िदेशी और 10 देसी लड़क‍ियां शाम‍िल होंगी। हालांकि पुलिस ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वो ऐसा होने नहीं देंगे। 

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने इस मामले पर कहा है कि अभी तक इस मामले पर कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं की गई है लेकिन हमने जांच शरू कर दी है। पोस्ट में पार्टी का कोई भी डेट नहीं दिया गया था। लेकिन पोस्टर पर एक नंबर था। फोन नंबर की मदद से हम उस शख्स का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

इस पूरे मामले पर गोवा मह‍िला कांग्रेस की चीफ प्रत‍िमा कोटिन्हो ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि ये कैसी सरकार है, जो इस तरह की पार्टियां राज्य में होने दे रही है। 
 

Web Title: Goa Nude party poster viral on social media police begin probe

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे