रील बना रही थी तीन लड़कियां , इस तरह से खुल गई पोल , धरी रह गई सारी क्रिएटिविटी, वीडियो देख लोगों की छूटी हंसी

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 12, 2021 15:23 IST2021-09-12T15:21:00+5:302021-09-12T15:23:09+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लड़कियां एक रील बनाने के लिए कुछ क्रिएटिविटी कर रही थी लेकिन उनके क्रिएटिविटी का लोगों ने मजाक बना दिया ।

girls making reel on instagram gets troll for their funny performance | रील बना रही थी तीन लड़कियां , इस तरह से खुल गई पोल , धरी रह गई सारी क्रिएटिविटी, वीडियो देख लोगों की छूटी हंसी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsतीन लड़कियों का रील बनाता हुआ वीडियो हुआ वायरल रील बनाने के लिए लड़कियों ने की गजब की क्रिएटिविटी किसी तीसरे ने क्रिएटिविटी की खोल दी पोल

मुंबई :  सोशल मीडिया पर ऐसे तो तमाम वीडियोज छाए रहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो लोगों को पसंद आता है , वह है रील्स । खासकर युवाओं के बीच रील का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है । इसके लिए लोग अलग-अलग क्रिएटिविटी का भी इस्तेमाल करते हैं । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें तीन लड़कियों के रील बनाने की पोल खुल गई है । 

इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन लड़कियां रील बनाने के चक्कर में ट्रोल हो गईं हैं । तीनों बड़ी ही मस्ती से गली में रील शूट कर रही होती हैं  लेकिन कहीं कोई इन्हें इस तरह रील बनाते हुए भी शूट कर रहा होता है । देखते ही देखते रील बना रही लड़कियों का ये फनी वीडियो ही वायरल हो जाता है । रील बनाने के लिए लड़कियां जो अजीबोगरीब डांस कर रही हैं, सबसे ज्यादा लोग उसे ही देखकर हंस रहे हैं । साथ ही उनके इस तरीके का भी काफी मजाक उड़ाया जा रहा है कि एक रील के लिए इतना घप्पला किया जाता है ।

वीडियो में एक लड़की डांस करती है तो दूसरी उसकी रील बना रही होती है और तीसरी अपनी बारी का इंतजार कर रही होती है । जब पहली लड़की अपने हाथों से दूसरी की ओर इशारा करती है तो तीसरी लड़की कैमरा पकड़ लेती है और दूसरी डांस लड़की डांस करने लगती है. । ऐसे ही तीसरी लड़की की बारी आने पर पहले वाली लड़की कैमरा संभाल लेती है । उनके इस हुनर को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं ।

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि इस वीडियो को देखने के बाद मेरा हंसी रोक पाना नामुमकिन हो गया है । वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि लड़कियों को देख ऐसा लग रहा है, जैसे लड़कियां थप्पड़ मारने की प्रेक्टिस कर रही हैं । एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगता है इन्हें मिर्गी आ गई है ।
 

Web Title: girls making reel on instagram gets troll for their funny performance

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे