प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को चप्पलों से पीटा, गर्लफ्रेंड संग घूमना पड़ा भारी, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 8, 2025 11:25 IST2025-09-08T11:25:01+5:302025-09-08T11:25:01+5:30
Girlfriend Family Members Beat Boyfriend: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक लड़के को चप्पलों से पीटा जा रहा है घटना हमीरपुर की है यहां एक युवती एक युवक संग धूम रही थी।

प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को चप्पलों से पीटा, गर्लफ्रेंड संग घूमना पड़ा भारी, देखें वायरल वीडियो
Girlfriend Family Members Beat Boyfriend: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक लड़के को चप्पलों से पीटा जा रहा है घटना हमीरपुर की है यहां एक युवती एक युवक संग धूम रही थी। जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और लड़के की बीच सड़क पिटाई कर डाली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है।
#हमीरपुर-प्रेमिका को लेकर सड़कों पर घूम रहा था प्रेमी, लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़कर पीटा!
— NCR पत्रिका (@ncrpatrika) September 6, 2025
👉पकड़कर चप्पलों से धुनकर उतारा प्यार का भूत, पब्लिक के सामने जमकर बरसा दी चप्पलें, राठ कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर रोड का मामला!#Hamirpur#hamirpurpolice#Uppolice#ncrpatrika… pic.twitter.com/DgPcMQeE0z