ठळक मुद्देVIDEO: अंडरगारमेंट्स में कैमरा लगाकर नकल, रंगेहाथों पकड़ी गई, देखें वायरल वीडियो
Girl Cheating Video Viral: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की परीक्षा में एक लड़की नकल करती पकड़ी गई है। PWD की भर्ती परीक्षा में नकल का ऐसा हाई-टेक जुगाड़ देख सभी हैरान रह गए, रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा हॉल के अंदर एक बहन एग्जाम दे रही थी और हाई-टेक सेटअप छिपा कर नकल कर रही थी। वहीं दूसरी बहन बाहर बैठकर गूगल पर सवालों के जवाब ढूंढकर, वॉकी-टॉकी की मदद से जवाब दे रही थी। बाहर बैठी लड़की पर ऑटो ड्राइवर को शक हुआ और उसने ये खबर आगे बताई और नकल कर रही लडकिय रंगेहाथों पकड़ी गई।