VIDEO: 25 फीट लंबा और 170 किलो भारी, पकड़ा गया विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 17, 2025 20:18 IST2025-02-17T20:18:01+5:302025-02-17T20:18:18+5:30
Giant Python 25 Feet Long and 170 kg Heavy: उत्तराखंड के रामनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अभी तक का सबसे बड़ा अजगर पकड़ा गया है जो की 25 फीट लंबा और 170 किलो वजनी है। पकड़ने के बाद अजगर को वापिस जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

VIDEO: 25 फीट लंबा और 170 किलो भारी, पकड़ा गया विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
Giant Python 25 Feet Long and 170 kg Heavy: उत्तराखंड के रामनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अभी तक का सबसे बड़ा अजगर पकड़ा गया है जो की 25 फीट लंबा और 170 किलो वजनी है। पकड़ने के बाद अजगर को वापिस जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। स्थानीय लोग इस अजगर को देखकर हैरान और परेशान दिखे क्यों की इतना बड़ा अजगर आपने पहले फिल्मों और कहानियों में ही सुना और देखा होगा। आपको बता दें सापों का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है और ऐसे में अगर सांप सामने आ जाए तो भगवान ही बचाए।
उत्तराखंड के रामनगर में आज तक का सब से बड़ा अजगर पकड़ा गया है,जिसकी लंबाई लगभग 25 फीट है और वजन 170 किलो है अजगर को पकड़कर जंगल ने छोड़ दिया गया है| pic.twitter.com/JdImwRSOiO
— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) February 17, 2025