Gaya: 1 साल का रियांश, खेल-खेल में सांप बच्चे को मुंह में चबा-चबाकर मार डाला, मां ने देखा तो अस्पताल पहुंची...

By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2024 18:02 IST2024-08-20T18:02:11+5:302024-08-20T18:02:56+5:30

परिजनों को यह बात समझ में नहीं आ रही थी और वह बार-बार डॉक्टर को कह रहे थे कि फिर से जांच कीजिए।

Gaya 1 year old Riansh playing snake bit child in mouth killed when mother saw reached hospital bihar police see pics | Gaya: 1 साल का रियांश, खेल-खेल में सांप बच्चे को मुंह में चबा-चबाकर मार डाला, मां ने देखा तो अस्पताल पहुंची...

photo-lokmat

Highlightsयह सांप का बच्चा जहरीला नहीं है।बारिश के दिनों में यह सांप अक्सर मिल जाता है।अब इस बच्चे को कोई खतरा नहीं है।

पटनाः बिहार में गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां महज एक साल का बच्चा रियांश ने खेल-खेल में एक सांप के बच्चे को ही अपने मुंह में चबा-चबाकर मार डाला। जब सांप के बच्चे को रियांश के द्वारा चबाते हुए उसकी मां ने देखा तो आनन-फानन में उसके मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गई। यहां डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया और स्वस्थ बताया। हालांकि परिजनों को यह बात समझ में नहीं आ रही थी और वह बार-बार डॉक्टर को कह रहे थे कि फिर से जांच कीजिए।

 

जब डॉक्टर ने सांप को देखा तो बताया कि यह सांप का बच्चा जहरीला नहीं है। यह बारिश के दिनों में यह सांप अक्सर मिल जाता है। अब इस बच्चे को कोई खतरा नहीं है।  इसके बाद परिजनों को चैन आई। बताया जा रहा है कि बच्चा रियांस अपने घर की छत पर खेल रहा था, इसी बीच सांप का एक बच्चा छत पर पहुंच गया।

जिसे बच्चा रियांस ने खिलौना समझकर पकड़ लिया और सांप के बच्चे के साथ खेलने लगा। देखते देखते ही उसने अपने मुंह में लेकर सांप के बच्चे को चबा-चबाकर मार डाला। इसी दौरान जब बच्चे पर मां की नजर पड़ी तो वह परेशान हो गई।

उसने आनन फानन में बच्चे के मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला और फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां बच्चे का डॉक्टर ने इलाज किया। यह मामला बीते शनिवार की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Web Title: Gaya 1 year old Riansh playing snake bit child in mouth killed when mother saw reached hospital bihar police see pics

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे