बंद दुकान के बाहर लिखा था, ‘फोन करें, हम आत्मा की तरह यहीं भटक रहे हैं‘, आईपीएस का कैप्शन भी है कमाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2021 13:30 IST2021-05-29T20:48:32+5:302021-05-30T13:30:22+5:30
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजों से सामना होता है कि बरबस आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसी ही एक पोस्ट सामने आई है।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजों से सामना होता है कि बरबस आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसी ही एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें एक बंद दुकान पर लिखी सूचना ने लोगों का दिल जीत लिया। जिसे पढ़कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में लिखा, 'अगर मेरी दुकान का शटर बंद दिखे तो कांटेक्ट करें। हम आत्मा की तरह आसपास ही भटक रहे हैं।' सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर की है। पोस्ट की ही तरह उन्होंने इसे एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'इस भटकती आत्मा की खाकी से जल्द मुलाकात होगी।'
इस भटकती आत्मा की #Khaakhi से जल्द मुलाक़ात होगी. 😂😜 pic.twitter.com/fU4hcsOpeB
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 29, 2021
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। यही कारण है कि अब तक करीब दो हजार लोग इसे शेयर कर चुके हैं। एक शख्स ने लिखा, 'इसकी आत्मा अब जेल में भटकेगी'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'खाकी आत्माओं का क्या बिगाड़ लेगी।'
खाखी आत्माओ का क्या बिगड़ लेगी 😜😜😆😆🤣🤣
— Vipul Bansal (@Vipul_ban) May 29, 2021
कई लोगों ने जताई सहानुभूति
इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने दुकानदार के साथ अपनी सहानुभूति भी जताई। एक शख्स ने लिखा, 'सर, हर कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होता है और दुकानदार का मजाक न उड़ाएं। वे अपनी दुकान के लिए किराया देते हैं, जो आपकी सरकार उन्हें नहीं देती है।'