20 लाख करोड़ के पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुआ 'टाइपो', कहा- आप सभी से माफी मांगती हूं

By पल्लवी कुमारी | Published: May 13, 2020 12:22 PM2020-05-13T12:22:51+5:302020-05-13T12:22:51+5:30

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि पीएम ने मीडिया को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी है, 'हेल्पलाइन' नहीं।

FM Nirmala Sitharaman Typo on Twitter Over PM Modi's Rs 20 Lakh Crore Economic Package | 20 लाख करोड़ के पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुआ 'टाइपो', कहा- आप सभी से माफी मांगती हूं

Nirmala Sitharaman (File Photo)

Highlights20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह आर्थिक पैकेज हमारे श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिए होगा।

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस महामारी से पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मई) की रात को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। वित्तीय पैकेज के बारे में पीएम मोदी ने कहा, सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के वित्तीय पैकेज की घोषणा के बाद इसको लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ को सिर्फ 20 लाख बता दिया। जिसके बाद अपनी इस टाइपो के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी से माफी भी मांगी। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में क्या लिखा था? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया था, ''आत्म निर्भर भारत अभियान'' के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है। जो कि जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है। (लगभग 20 लाख रुपए) यह आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा।''

इस ट्वीट के बाद वित्त मंत्री सीतारमण को जैसे ही अपनी गलती समझ में आई उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, ''टाइपिंग में हुई गलती के लिए आप सभी से माफी मांगती हूं। इसे 20 लाख करोड़ रुपये ही पढ़िए।''

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हुई इस टाइपो को लेकर ट्विटर पर कई यूजर का कहना है कि गलती तो ठीक है लेकिन ये सच नहीं होना चाहिए। देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगी कि आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल कहां और कैसे होगा। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े आर्थिक सुधारों का संकेत देते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से अगले कुछ दिनों तक देंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह आर्थिक पैकेज हमारे श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिए होगा। पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। यह पैकेज भारतीय उद्योग जगत के लिए है, उसे बुलंदी पर पहुंचाने के के लिए है।  

Web Title: FM Nirmala Sitharaman Typo on Twitter Over PM Modi's Rs 20 Lakh Crore Economic Package

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे