VIDEO: बालकनी से गिरा गमला, बच्चे की गई जान, दर्दनाक हादसे का वीडियो हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: April 28, 2025 17:14 IST2025-04-28T17:05:47+5:302025-04-28T17:14:38+5:30
Flower Pot Fell From Balcony: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक छोटे बच्चे की मौत हो गई है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे की कई सारे बच्चे खेल रहे होते हैं और अचनाक ऊपर से कुछ गिरता है। दरअसल ये गमला होता है जो बच्चे के सिर से टकरा कर जमीन पर टुकड़े-टुकड़े हो जाता है।

VIDEO: बालकनी से गिरा गमला, बच्चे की गई जान, दर्दनाक हादसे का वीडियो हुआ वायरल
Flower Pot Fell From Balcony: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक छोटे बच्चे की मौत हो गई है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे की कई सारे बच्चे खेल रहे होते हैं और अचनाक ऊपर से कुछ गिरता है। दरअसल ये गमला होता है जो बच्चे के सिर से टकरा कर जमीन पर टुकड़े-टुकड़े हो जाता है। इसके बाद बच्चा बेहोश हो जाता है और लोग दौड़ कर बच्चे के पास आते हैं और उसे हॉस्पिटल ले जाते हैं। हाईराइज बिल्डिंग्स में इस हादसे ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। ये सुरक्षा के हिसाब से लगत है लोगों को बहुत ही सावधानी से इतनी उचाई पर गमले लगवाना चाहिए।
वीडियो वायरल !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 28, 2025
महाराष्ट्र के पुणे में एक बच्चे के सिर पर छत की बालकनी की दीवार से गिरा गमला, बच्चे की मौत !!
कृपया हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले अपने घर के ऊपर या अपने गमलों को देख लें ताकि ऐसा हादसा किसी के साथ ना हो !! pic.twitter.com/ZsNWjLc3TE