टिहरी झील से बाहर निकाली गई ‘फ्लोटिंग मरीना’, 3 दिन करनी पड़ी इंजीनियरों को कड़ी मशक्कत

By भाषा | Updated: July 8, 2019 14:12 IST2019-07-08T14:12:17+5:302019-07-08T14:12:17+5:30

'Floating marina' out of Tehri lake in uttarakhand after 3 days | टिहरी झील से बाहर निकाली गई ‘फ्लोटिंग मरीना’, 3 दिन करनी पड़ी इंजीनियरों को कड़ी मशक्कत

टिहरी झील से बाहर निकाली गई ‘फ्लोटिंग मरीना’, 3 दिन करनी पड़ी इंजीनियरों को कड़ी मशक्कत

उत्तराखंड में दो महीने पहले टिहरी झील में डूबी ‘फ्लोटिंग मरीना’ (तैरता रेस्तरां) को बाहर निकालने में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को रविवार को सफलता मिली । मरीना को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर लिया गया है। इसके बाद जल स्तर बढऩे के बाद ही मरीना को झील में फ्लोट किया जाना है।

गत सात मई को टिहरी झील का जल स्तर कम होने से अचानक ही टिहरी झील में खड़ी फ्लोटिंग मरीना का एक हिस्सा टेढ़ा होकर झील में डूब गया था। इसके बाद 24 जून को जिलाधिकारी टिहरी की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने मरीना को सुरक्षित निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये थे।

पिछले तीन दिनों से इंजीनियरों की टीम मरीना को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रही थी। लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड, नई टिहरी के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने बताया कि इस कार्य के लिए विभाग ने नौ लाख रुपए का आगणन शासन को दिया था।

उन्होंने बताया कि मरीना को सुरक्षित बाहर निकालकर इस संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गयी है । पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली यह मरीना बोट पिछले साल तब चर्चा में आयी थी जब इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई थी । 

Web Title: 'Floating marina' out of Tehri lake in uttarakhand after 3 days

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे