VIDEO: महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 22 में जले 15 पंडाल, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 30, 2025 19:12 IST2025-01-30T19:12:21+5:302025-01-30T19:12:21+5:30
Fire In Mahakumbh: महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास बृहस्पतिवार को एक टेंट में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

VIDEO: महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 22 में जले 15 पंडाल, देखें वीडियो
Fire In Mahakumbh: महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास बृहस्पतिवार को एक टेंट में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दोपहर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई। हालांकि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई घायल हुआ। शर्मा ने बताया, “ उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के मुताबिक, यह टेंट अनधिकृत तौर पर लगाया था। इस आग में 15 टेंट जल गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”
महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर-22 में 15 पंडाल जलकर खाक#MahaKumbh2025#Kumbh2025 | #MahakumbhMelapic.twitter.com/mED4WX79rg
— VADHER.K.P_SSD (@Om_Mani_Padme) January 30, 2025
#महाकुंभ फिर से भीषण आग
— anand agrwal (@anandagrwal2) January 30, 2025
झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग कई टेंट जलकर हुए राख! pic.twitter.com/KeoMYCWA3r