VIDEO: अचानक फ्लाइट में लगी आग, एयर होस्टेस ने समझदारी से ऐसे पाया काबू 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 27, 2018 15:41 IST2018-02-27T15:38:46+5:302018-02-27T15:41:18+5:30

चीन दक्षिणी एयरलाइन के विमान में आग लगने का मामला रविवार दोपहर का है। हालांकि किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

A fire broke out in the luggage rack of a China Southern airplane in Guangzhou | VIDEO: अचानक फ्लाइट में लगी आग, एयर होस्टेस ने समझदारी से ऐसे पाया काबू 

VIDEO: अचानक फ्लाइट में लगी आग, एयर होस्टेस ने समझदारी से ऐसे पाया काबू 

चीन दक्षिणी एयरलाइन के एक विमान के अंदर उड़ान भरने से पहले आग लग गई, जिसके बाद विमान में मौजूद यात्रियों और क्रूमेंबर्स ने आग को बुझाया। इस घटना का वहां मौजूद किसी यात्री ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद एयर होस्टेस और यात्रियों के द्वारा दिखाई गई सूझबूझ की जमकर तारीफ हो रही है। 

दरअसल, यह मामला रविवार दोपहर का है, जहां ग्वांगहऊ से उड़ान भरने से पहले विमान में आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस वजह से डोमेस्टिक फ्लाइट में तीन घंटे की देरी जरूर हुई।



विमानन कंपनी के अनुसार, फ्लाइट सीजेड3539 ने ग्वांगहऊ से शंघाई एयरपोर्ट जाने की तैयारी में थी। यात्री विमान में अपने-अपने बैग रख रहे थे। इसी बीच एक बैग में आग लग गई, जिसके बाद विमान में मौजूद यात्री घबरा गए और तुरंत उसे बुझाने का प्रयास करने लगे। उनका इस प्रयास ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। 

खबरों के अनुसार, यह आग बैग में रखे पॉवर बैंक के चलते लगी, जिसके बाद पॉवर बैंक और बैग के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। वहीं, बाकी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट के द्वारा गंतव्य तक पहुंचाया गया।

वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से फ्लाइट में मौजूद एयरहोस्टेस और यात्रियों मे आग पर काबू पाया। 

Web Title: A fire broke out in the luggage rack of a China Southern airplane in Guangzhou

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे