VIDEO: भोजपुरी गानों पर महिला टीचर ने लगाए ठुमके!, डांस देख उड़ जाएंगे होश, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 14, 2024 21:40 IST2024-09-14T21:40:29+5:302024-09-14T21:40:29+5:30
Female Teacher Dance on Bhojpuri Song in school: वीडियो शिक्षक दिवस के मौके का बताया जा रहा है जिसमें महिला स्कूल टीचर काले रंग की साड़ी में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

VIDEO: भोजपुरी गानों पर महिला टीचर ने लगाए ठुमके!, डांस देख उड़ जाएंगे होश, देखें वायरल वीडियो
Female Teacher Dance on Bhojpuri Song in school: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AuthorAtul नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है और काफी लंबा कैप्शन लिखा है, वीडियो शिक्षक दिवस के मौके का बताया जा रहा है जिसमें महिला स्कूल टीचर काले रंग की साड़ी में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। स्कूलों में शिक्षक दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है, मगर महिला टीचर का ऐसा डांस तो शायद ही आपने देखा होगा, डांस के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट में बेहद गुस्से में हैं, कुछ कमेंट हम आपको बताने जा रहे हैं, "सांस्कृतिक कार्यक्रम ही है ना😃😃", "इससे ज्यादा सांस्कृतिक क्या होगा।", "अगर बिहार में भी खाप जैसा कुछ होता तो एक गोल्ड मेडल और बंट जाता!", "इनको भोजपुरी सिनेमा में ऑडिशन देना चहिए मैडम का सलेक्शन तो पक्का हो जायेगा।"
कुछ अलौकिक और दिव्य चीजें इंसान को मरने के बाद ही प्राप्त होती हैं। अब भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को ही देख लीजिये। ऐसा सांस्कृतिक वातावरण में सम्पन्न होता शिक्षक दिवस उन्होंने जीते जी कभी नही देखा होगा। मने कि पठन-पाठन का इतना उच्चस्तरीय वातावरण किसी को क्या ही नसीब होगा।… pic.twitter.com/adxBwaqJRL
— Atul Kumar Rai (@AuthorAtul) September 7, 2024
लोकमत हिंदी इस वीडियो की सच्चाई की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।