मशहूर फुटबॉलर एल्फोंसो डेविस ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने किए नस्लभेदी कमेंट्स

By स्वाति सिंह | Updated: December 15, 2020 13:53 IST2020-12-15T13:43:42+5:302020-12-15T13:53:05+5:30

जोर्डिन ने बीते दिनों एक तस्वीर शेयर कि थी, इसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड डेविस के साथ स्पेन में छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रही थीं। इस तस्वीर को पोस्ट किए हुए चार महीने हो चुके हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस तस्वीर पर भद्दे और नस्लभेदी कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है।

Famous footballer Alfonso Davis shared photos with girlfriends, people made racist comments | मशहूर फुटबॉलर एल्फोंसो डेविस ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने किए नस्लभेदी कमेंट्स

मशहूर फुटबॉलर एल्फोंसो डेविस ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने किए नस्लभेदी कमेंट्स

Highlightsफुटबॉल क्लब बार्यन म्युनिख के फुटबॉलर एल्फोंसो डेविस ने एक तस्वीर साझा की है।जिसके बाद उन्हें तीखे नस्लभेदी कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है।

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बार्यन म्युनिख के मशहूर फुटबॉलर एल्फोंसो डेविस ने एक तस्वीर साझा की है। जिसके बाद उन्हें तीखे नस्लभेदी कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, इस फोटो में फ्रेंच फुटबॉल क्लब पीएसजी की तरफ से खेलने वाली अपनी गर्लफ्रेंड जोर्डिन हुएतेमा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। जोर्डिन और डेविस ने भी इन तीखे कमेंट्स का जवाब दिया है। 

बता दें कि साल 2017 में डेविस और जोर्डिन, कनाडा अंडर 17 फुटबॉल के प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे। इसी साल ही दोनों ने डेट करना भी शुरु किया था। दोनों के बीते तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। जोर्डिन और डेविस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। उनकी एक फोटो पर पिछले कुछ समय में हेट कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।  

बता दें कि जोर्डिन ने बीते दिनों एक तस्वीर शेयर कि थी, इसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड डेविस के साथ स्पेन में छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रही थीं। इस तस्वीर को पोस्ट किए हुए चार महीने हो चुके हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस तस्वीर पर भद्दे और नस्लभेदी कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है। कई लोगों ने डेविस की स्किन को लेकर उन्हें बंदर कहा और कई भद्दी नस्लभेदी टिप्पणियां की। वही जोर्डिन को लेकर कहा गया कि वे अपने खूबसूरत जीन को पूरी तरह से खराब कर रही हैं। 

इसके बाद डेविस ने इन सभी कमेंट्स का स्क्रीनशॉट लेकर स्टोरी शेयर लगाई है। उन्होंने लिखा, 'ये कुछ ऐसे कमेंट्स हैं जो मेरी गर्लफ्रेंड की तस्वीरों के नीचे लिखे जा रहे हैं और उनके इंस्टाग्राम के इनबॉक्स और मेरे इनबॉक्स में भी इन्हें भेजा जा रहा है। ये बहुत भद्दा और निराशाजनक है।'

Web Title: Famous footballer Alfonso Davis shared photos with girlfriends, people made racist comments

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे