VIRAL VIDEO: कचरा बीनने पर मजबूर इंजीनियर!, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 30, 2024 18:35 IST2024-09-30T18:35:37+5:302024-09-30T18:35:37+5:30
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर कूड़ा बीनते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में शख्स बताता है की वो दुबई में इंजीनियर था। फिलहाल शख्स सड़कों पर कचरा बीनकर अपना गुजारा कर रहा है, शख्स ने जब अपनी दिल छू लेने वाली कहानी बताई तो उसे सुनकर आप की आंखों से आंसू आ जाएंगे।

VIRAL VIDEO: कचरा बीनने पर मजबूर इंजीनियर!, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप...
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर कूड़ा बीनते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में शख्स बताता है की वो दुबई में इंजीनियर था। फिलहाल शख्स सड़कों पर कचरा बीनकर अपना गुजारा कर रहा है, शख्स ने जब अपनी दिल छू लेने वाली कहानी बताई तो उसे सुनकर आप की आंखों से आंसू आ जाएंगे। वीडियो शुरू होते ही कैमरा मैन पूछता है खाना वाना खाया, नहीं खाए अभी तक, आजाओ खिला देते हैं, फिर शख्स बताता है की वो इंजीनियर है और एक जमाना था जब वो दुबई होकर आया था और पारिवारिक कारण की वजह से दुखी और ये काम करने पर मजबूर है, इतना बताकर वो शख्स रोने लगता है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर being_jigar_rawal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, वायरल वीडियो पर 2.1 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।