मुजफ्फरपुरः छात्र ने सनी लियोनी को फार्म में बताया था मां, एक्‍ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

By एस पी सिन्हा | Updated: December 14, 2020 18:56 IST2020-12-14T18:54:52+5:302020-12-14T18:56:33+5:30

कुंदन कुमार मुजफ्फरपुर ज‍िले के बीआरए बिहार विवि से संबद्ध मीनापुर स्थित धनराज भगत डिग्री कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का छात्र है. परीक्षा फार्म में पिता का नाम इमरान हाशमी और मां का नाम सनी लियोनी लिख दिया.

emraan hashmi sunny leone reacts funny reply to bihar student told mother muzaffarpur | मुजफ्फरपुरः छात्र ने सनी लियोनी को फार्म में बताया था मां, एक्‍ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

राजद ने जब सनी लियोन को इसमें टैग किया तो अभिनेत्री ने इसपर अपनी प्रतिक्रया दी. (file photo)

Highlightsपरीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने शरारत करने के लिए यह किया है.ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय में चर्चित अभिनेत्री सनी लियोन का बेटा भी पढ़ाई कर रहा है.

एक छात्र के द्वारा भरे गए परीक्षा फॉर्म में अपने पिता का नाम इमरान हाशमी भरा है तो सनी लियोन को उसनें अपनी मां बताया है. इस छात्र ने स्नातक (ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर) के परीक्षा फॉर्म भरा है. वहीं, इस खबर वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म में छात्र का नाम कुंदन कुमार है. जो धनराज महतो कॉलेज में पढता है. उसने जब पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी लिखा तो अभिनेता इमरान हाशमी ने इसपर प्रतिक्रया देते हुए लिखा था कि 'मैं कसम खाता हूं वह मेरा नहीं है.'

वहीं अब सनी लियोन ने भी इसपर प्रतिक्रया दी है. इसके बाद राजद ने अपने टवीटर हैंडल से बिहार के शिक्षा प्रणाली पर निशाना साधा है. जिसमें उसके द्वारा उस फार्म को भी सामने रखा गया था. राजद ने जब सनी लियोन को इसमें टैग किया तो अभिनेत्री ने इसपर अपनी प्रतिक्रया दी. सनी लियोन ने चुटकी लेते हुए लिखा कि 'ये बच्चा शानदार हैं, इतना बड़ा सपना देखने का एक अपना ही तरीका है इसका, हाहाहा.

वहीं इस पुरे मामले में फजीहत होते देख विश्‍वविद्यालय प्रशासन भी मामले की जांच कर रही है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मनोज कुमार का कहना है कि यह किसी ने फोटो शॉप से छेड़छाड़ कर बनाई है. हमारे यहां तीन स्तरों पर एडमिट कार्ड की जांच की जाती है.

Web Title: emraan hashmi sunny leone reacts funny reply to bihar student told mother muzaffarpur

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे