मुंबई : देश इश समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है । हालांकि कोरोना के आकड़ों में कुछ गिरावट आई है लेकिन कोरोना से सावधानी के लिए नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है । कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी है मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना लेकिन लोग कोरोना को लेकर इतने डरे हुए है कि सैनिटाइजर का अजीबोगरीब तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं ।
ऐसे तो सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता ही है , जिसे देखकर आपको खूब हंसी आती है या हैरानी होती है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें एक बुजुर्ग ने सैनिटाइजर का ऐसे उपयोग किया कि लोग देखकर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं ।
इस वायरल वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं । एक लड़का बुजुर्ग को हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर देता है । वही बुजुर्ग ने सैनिटाइजर को बॉडी लोशन ही समझ गया और पूरे शरीर में अच्छे से मालिश करके लगा डाला । आप वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स ने अपने सारे हाथ, पैर, मुंह सभी जगहों पर सैनिटाइजर अच्छे से लगा लिया ।
लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं । इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपीन शर्मा ने शेयर किया । वीडियो को शेयर करते हैं । उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिखा, 'इसका कोरोना बाल भी बांका नहीं कर सकता , पर मास्क नीचे नहीं करना था चाचा । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो को अब तक दो हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।