बुजुर्ग ने सैनिटाइजर का ऐसा किया इस्तेमाल, अधिकारी ने कहा- कोरोना इसका बाल भी बाका नहीं कर सकता

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 29, 2021 15:35 IST2021-05-29T15:35:52+5:302021-05-29T15:35:52+5:30

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है , जिसे कोई भी देखकर हंसते -हंसते लोटपोट हो जाएगा । वीडियो में शख्स ने सैनिटाइजर को बॉडी लोशन समझकर लगा लिया ।

elderly man apply sanitizer like body lotion funny video goes viral | बुजुर्ग ने सैनिटाइजर का ऐसा किया इस्तेमाल, अधिकारी ने कहा- कोरोना इसका बाल भी बाका नहीं कर सकता

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबुजुर्ग ने सैनिटाइजर को समझ लिया बॉडी लोशन, पूरे शरीर में लगा डालाआईपीएस अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कहा- इसका कोरोना बाल भी बांका नहीं कर सकता सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

मुंबई : देश इश समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है । हालांकि कोरोना के आकड़ों में कुछ गिरावट आई है लेकिन कोरोना से सावधानी के लिए नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है । कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी है मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना लेकिन लोग कोरोना को लेकर इतने डरे हुए है कि सैनिटाइजर का अजीबोगरीब तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं ।

ऐसे तो सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता ही है , जिसे देखकर आपको खूब हंसी आती है या हैरानी होती है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें एक बुजुर्ग ने सैनिटाइजर का ऐसे उपयोग किया कि लोग देखकर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं । 

इस वायरल  वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं । एक लड़का बुजुर्ग को हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर देता है । वही बुजुर्ग ने सैनिटाइजर को बॉडी लोशन ही समझ गया और पूरे शरीर में अच्छे से मालिश करके लगा डाला । आप वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग शख्स ने अपने सारे हाथ, पैर, मुंह सभी जगहों पर सैनिटाइजर अच्छे से  लगा लिया । 

लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं । इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपीन शर्मा ने शेयर किया । वीडियो को शेयर करते हैं । उन्होंने मजेदार  कैप्शन भी दिखा, 'इसका कोरोना बाल भी बांका नहीं कर सकता , पर मास्क नीचे नहीं करना था चाचा । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो को अब तक दो हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
 

Web Title: elderly man apply sanitizer like body lotion funny video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे